गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Journalist Avesh Tiwari will tell the truth of Facebook to the committee of Delhi Legislative Assembly
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : शनिवार, 29 अगस्त 2020 (16:05 IST)

फेसबुक पर हेट स्पीच विवाद: दिल्ली विधानसभा की कमेटी को पत्रकार आवेश तिवारी बताएंगे फेसबुक की सच्चाई

दिल्ली विधानसभा की शांति और सद्भाव कमेटी फेसबुक पर हेट स्पीच विवाद पर कर रही सुनवाई

फेसबुक पर हेट स्पीच विवाद: दिल्ली विधानसभा की कमेटी को पत्रकार आवेश तिवारी बताएंगे फेसबुक की सच्चाई - Journalist Avesh Tiwari will tell the truth of Facebook to the committee of Delhi Legislative Assembly
भारत में फेसबुक पर जानबूझकर घृणा और नफरत फैलाने वाले कंटेंट को बढ़ावा देने और उसकी निष्पक्षता को लेकर शुरु हुआ विवाद लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। पूरे विवाद की सुनवाई कर रही है दिल्ली विधानसभा की शांति और सद्भाव कमेटी ने पूरे मामले में फेसबुक के खिलाफ खिलाफ मोर्चा खोलने वाले पत्रकार आवेश तिवारी को समन भेजकर अपना पक्ष रखने को कहा है।

आप नेता राघव चड्ढा की अगुवाई वाली शांति और सद्भाव कमेटी की तरफ से पत्रकार आवेश तिवारी को जो पत्र भेजा गया है उसके मुताबिक कमेटी को अब तक की जांच में इस बात का पता चला है कि फेसबुक पर मौजूद कंटेट निष्पक्ष नहीं है और उसकी पॉलिसी डायरेक्टर आंखी दास ने जानबूझकर हिंदू राष्ट्रवादी व्यक्तियों और समूहों को रियायत दे रही है।

फेसबुक विवाद पर ‘वेबदुनिया’ से बातचीत करते हुए पत्रकार आवेश तिवारी कहते हैं उन्होंने फेसबुक पर हेटस्पीच के खिलाफ रायपुर पुलिस में जो शिकायत की है उसको दिल्ली विधानसभा की शांति और सद्भाव कमेटी ने संज्ञान में लेकर मुझे अपना पक्ष रखने के लिए तलब किया है।

आवेश कहते हैं कि फेसबुक पर आरोप लग रहा हैं कि वह धार्मिक आधार पर भेदभाव करता है और सत्ताधारी पार्टी के पक्ष में खड़ा है। इसी मुद्दे को लेकर दिल्ली विधानसभा की शांति और सद्भाव कमेटी सुनवाई कर रही है जिसमें 2 सितंबर को फेसबुक के अधिकारियों को पेश होना है उसके पहले कमेटी ने सोमवार (31 अगस्त) को सुबह 10:30 बजे मुझे अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस भेजा गया है।

बातचीत में आवेश कहते हैं कि वह कमेटी को प्रमाणों सहित इस बात को बताएंगे कि फेसबुक और फेसबुक की पॉलिसी डायरेक्टर आंखी दास किस तरह हेट स्पीच को बढ़ावा दे रही है और फेसबुक की वजह से किस तरह सांप्रदायिक उन्माद फैला है। वह दिल्ली विधानसभा की कमेटी के सामने इस बात को प्रमाण समेत बताएंगे कि कैसे फेसबुक केवल हेटस्पीच को न केवल बढ़ावा दे रहा है बल्कि शांति, प्रेम और सद्भाव की बातों को भी हटा रहा हैं। फेसबुक उन कंटेट को भी हटा रहा है जिससे लोग एक दूसरे से जुड़ते हैं यह बहुत ही खतरनाक स्थिति है। आवेश कहते हैं कि वह विधानसभा की कमेटी के सामने इस बात को भी रखेंगे कि कैसे फेसबुक ने उनकी आवाज पर रोक लगाने के लिए उनको बार-बार ब्लॉक किया गया।
 
आवेश कहते हैं कि उन्होंने द वॉल स्ट्रीट जर्नल में फेसबुक को लेकर आर्टिकल छपने के बाद फेसबुक की पॉलिसी डायरेक्टर आंखी दास को लेकर एक लंबी पोस्ट लिखी थी। जिसके बाद आंखी दास ने मेरे खिलाफ पुलिस में शिकायत कराई थी और उसके काउंटर में मैंने रायुपर में एफआईआर दर्ज कराई है। आवेश इस बात को साफ करते हैं कि उन्होंने जो शिकायत की है वह हेटस्पीच के खिलाफ है।

फेसबुक की पॉलिसी डायरेक्टर के उनके खिलाफ एफआईआर करने के पीछे आवेश उन पर पड़ रहे उस चौतरफा दबाव को मानते हुए कहते हैं कि जो लोग भी सांप्रदायिकता के खिलाफ लड़ रहे हैं उनको टारगेट किया जा रहा है।