शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. John Carey
Written By
Last Modified: गांधीनगर/ नई दिल्ली , रविवार, 11 जनवरी 2015 (17:55 IST)

आतंकी वारदातों से नहीं रुकेगा आजादी का कारवां : केरी

आतंकी वारदातों से नहीं रुकेगा आजादी का कारवां : केरी - John Carey
गांधीनगर/ नई दिल्ली। अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने रविवार को कहा कि आतंकी वारदातों से आजादी का कारवां नहीं रुकेगा और पूरी दुनिया फ्रांस के लोगों के साथ है।
 
4 दशकों में फ्रांस में सबसे भीषण आतंकी हमले में भारी हथियारों से लैस बंदूकधारियों ने 7 जनवरी को पेरिस में एक व्यंग्य पत्रिका के दफ्तर पर अंधाधुंध गोलीबारी की जिससे कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई।
 
7वें वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन को संबोधित करते हुए केरी ने कहा कि हम भले अलग-अलग क्षेत्रों से आए हैं, लेकिन व्यंग्य साप्ताहिक 'शार्ली हेब्दो' के मुख्यालय पर पिछले सप्ताह कातिलाना हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देते हुए इस सुबह हम फ्रांस के लोगों के साथ हैं।
 
उन्होंने कहा कि हम आजादी में साथ खड़े हैं और साथ ही स्पष्ट कर देते हैं कि आतंक की कोई भी कार्रवाई आजादी के कारवां को नहीं रोक पाएगी।
 
केरी ने कहा कि पूरी दुनिया केवल आक्रोश और गुस्से के कारण ही साथ नहीं है बल्कि चरमपंथ से मुकाबले के लिए ‘प्रतिबद्ध और एकजुट’ है। (भाषा)