शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. JNU Students
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 27 फ़रवरी 2016 (12:52 IST)

JNU छात्रों से एक साथ पूछताछ, क्या बोले...

JNU छात्रों से एक साथ पूछताछ, क्या बोले... - JNU Students
नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में आयोजित विवादित कार्यक्रम में देश विरोधी लगाने के खिलाफ गिरफ्तार किए गए तीनों छात्र नेता कन्हैया कुमार, उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य से शनिवार को पुलिस ने पहली बार एक साथ पूछताछ की। 
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार तीनों छात्र नेताओं से आरके पुरम पुलिस थाने में करीब पांच घंटे तक पूछताछ की गई। सूत्रों ने बताया कि इससे पहले इन छात्र नेताओं के बयान में विरोधाभास था, जिसके कारण तीनों को एक साथ बिठाकर पूछताछ की गई। 
      
पुलिस की दो टीमों ने पहले कन्हैया और उमर से पूछताछ की जिसके बाद कन्हैया और अनिर्बान से पूछताछ की गई। इसके बाद तीनों को एक साथ बिठाकर पूछताछ की गई। पूछताछ का यह सिलसिला सुबह से शुरू हुआ और करीब साढ़े दस बजे के बाद एक बार फिर उनसे पूछताछ की गई। 
          
सूत्रों ने बताया कि कन्हैया ने पूछताछ करने वालों को जानकारी दी है कि वह नौ फरवरी को अपने कमरे में था जब संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को लेकर एक विवादित कार्यक्रम जेएनयू कैंपस में आयोजित किया गया था। उमर ने कहा कि वह किसी भी तरह की देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त नहीं था जबकि अनिर्बान ने कहा कि जो नारे जेएनयू कैंपस में लगाए गए, वे देश विरोधी नहीं थे। (वार्ता)