शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Jayant Sinha, GST bill
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 28 नवंबर 2015 (17:41 IST)

सरकार को उम्मीद, जीएसटी विधेयक होगा पारित : जयंत

सरकार को उम्मीद, जीएसटी विधेयक होगा पारित : जयंत - Jayant Sinha, GST bill
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कांग्रेस नेताओं से मुलाकात के 1 दिन बाद सरकार ने शनिवार को उम्मीद जताई कि जीएसटी विधेयक संसद में पारित हो जाएगा और इसे जल्दी ही लागू किया जाएगा।
 
वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने शनिवार को यहां पीएचडी वाणिज्य उद्योग मंडल की वार्षिक बैठक में कहा कि 'जीएसटी पर हमें उम्मीद है और हम उम्मीद पर कायम हैं।'
 
देश के राजकोषीय ढांचे के बारे में अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जब भी जीएसटी लागू होगा, वह भारत में स्वतंत्रता के बाद करों के क्षेत्र में सबसे क्रांतिकारी परिवर्तन होगा। इस तरह यह पांसा पलटने वाली बड़ी पहल होगा।
 
मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को शुक्रवार को अपने आवास पर चाय पर आमंत्रित किया था जिसमें उन्होंने संसद में लंबित विधेयकों विशेष तौर पर वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) संविधान संशोधन विधेयक पर चर्चा की।
 
सरकार को 1 अप्रैल 2016 से नई अप्रत्यक्ष कर प्रणाली लागू करने के लिए मौजूदा शीतकालीन सत्र में जीएसटी विधेयक को संसद में पारित कराना होगा।
 
सिन्हा ने कहा कि सरकार कर प्रणाली में सुधार की कोशिश कर रही है ताकि इसे और आसान और विश्वसनीय बनाया जा सके। इस दिशा में एक पहल रियायतें खत्म कर कॉर्पोरेट आयकर की दर घटाकर 25 प्रतिशत पर लाना है। यह अभी 30 प्रतिशत है।
 
उन्होंने कहा ‍कि कॉर्पोरेट कर में छूट से छुटकारा पाने की एक वजह यह भी है कि हम कानूनी विवादों की संख्या कम करना चाहते हैं ताकि हमें विरोध-भाव तथा दबाव डालकर वसूली वाली कर प्रक्रिया न अपनानी पड़े। (भाषा)