शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. jammu Kashmir, Terrorist indian army
Written By Author सुरेश एस डुग्गर

कश्मीर में आतंक के खिलाफ मुहिम, तलाश करो और मार डालो

कश्मीर में आतंक के खिलाफ मुहिम, तलाश करो और मार डालो - jammu  Kashmir, Terrorist indian army
श्रीनगर। सब्जार बट की मौत के बाद कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ अपनी मुहिम को और तेज कर दिया है। अभी तक वे इस इंतजार में रहते थे कि आतंकी हमला हो और वे उसका मुकाबला करें पर अब रणनीति को बदलते हुए ‘तलाश करो और मार डालो’ की राह पकड़ ली गई है। पहले सब्जार बट तथा गुरुवार को सोपोर में मारे गए दोनों आतंकी इसी रणनीति का परिणाम हैं।
 
बारामुला जिले के सोपोर इलाके में एक मकान में मौजूद दो आतंकवादी सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए हैं। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि इलाके में सुरक्षा बलों का अभियान अभी जारी है। सुरक्षा को देखते हुए यहां मोबाइल सेवा बंद कर दी गई थी।
 
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद आज तड़के करीब 3.30 बजे सोपोर के नाटीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान दोनों आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
 
जानकारी के मुताबिक सोपोर इलाके में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए दोनों आतंकवादी हिज्बुल मुजाहिदीन के सदस्य थे और एक पुलिस दल पर हुए हमले के पीछे उनका हाथ था।
 
इस बीच जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक एसपी वैद ने कहा कि सोपोर शहर में एक पुलिस तैनाती बल पर बुधवार को हुए एक ग्रेनेड हमले में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। डीजीपी ने कहा कि हमलावरों से जुड़ी जानकारी एवं सीसीटीवी फुटेज की मदद से दो लोगों की पहचान की गई और उन्हें गिरफ्तार किया गया। इनमें वह व्यक्ति भी शामिल है जिसने पुलिस पर ग्रेनेड फेंका था।
 
वैद ने कहा कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किए गए लोगों ने उन आतंकवादियों के ठिकानों के बारे में सूचना दी जिनके कहने पर उन्होंने हमला किया था। डीजीपी ने बताया कि कहा की सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी की। जब वह उस मकान के निकट आ रहे थे, जहां आतंकवादी छुपे थे, तो आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें दो आतंकी मारे गए। उन्होंने कहा कि मारे गए दोनों आतंकी स्थानीय थे और हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़े थे। डीजीपी ने कहा कि उनकी पहचान एजाज अैर बशरत के रूप में की गई है।
 
बताया जा रहा है मारे गए आतंकियों की पहचान बशरत अहमद शेख और ऐजाज अहमद मीर के नाम से हुई है। खबर मिली थी कि इलाके में 1-2 आतंकियों छिपे हुए हैं। इससे पहले बुधवार को सोपोर में आतंकियों ने एक पुलिस दल पर ग्रेनेड फेंका था, जिसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि आतंकियों ने शाम करीब 4.10 बजे सोपोर कस्बे में एक बैंक के पास तैनात पुलिस पार्टी पर ग्रेनेड फेंका। उन्होंने कहा कि विस्फोट में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए।
 
अधिकारियों का कहना था कि आतंकियों के खिलाफ अभियान और तेज किए जाएंगे। दरअसल इस महीने की 29 तारीख से अमरनाथ यात्रा आरंभ होने वाली है और खबरें कहती हैं कि आतंकी तथा पत्थरबाज उसको क्षति पहुंचाना चाहते हैं। इसी कारण सुरक्षाबल आतंकियों के खिलाफ तलाश करो और मार डालो का अभियान छेड़े हुए हैं ताकि अमरनाथ यात्रा को सुरक्षित बनाया जा सके।