शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. jammu kashmir terror attacks on truck driver
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Modified: सोमवार, 28 अक्टूबर 2019 (23:17 IST)

जम्मू कश्‍मीर में एक और ट्रक ड्राइवर की हत्‍या, निशाने पर सेब कारोबार

जम्मू कश्‍मीर में एक और ट्रक ड्राइवर की हत्‍या, निशाने पर सेब कारोबार - jammu kashmir terror attacks on truck driver
जम्‍मू। सोपोर में ग्रेनेड से हमला करने के बाद अब आतंकियों ने अनंतनाग में गोलीबारी की है। आतंकियों ने सोमवार रात अनंतनाग के बिजबेहरा इलाके में एक ट्रक ड्राइवर को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। याद रहे आतंकी इससे पहले भी तीन ट्रक ड्राइवरों को गोली मार चुके हैं।
 
ट्रक ड्राइवर का नाम नारायण दत्त बताया जा रहा है, जो जम्मू संभाग के कटरा का रहने वाला है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना के तुरंत बाद पुलिसकर्मी घटना स्थल पर पहुंचे और अन्य ट्रक चालकों को बचाने में सफल रहे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है आतंकियों की तलाश की जा रही है। 
 
बताया जा रहा है कि आतंकवादी अब सेब कारोबार को अपना निशाना बना रहे हैं। पहले 24 अक्टूबर को आतंकियों ने दो ट्रक ड्राइवरों की शोपियां में गोली मारकर हत्या की थी। दोनों राजस्थान और हरियाणा से सेब की खेप लाने कश्मीर गए थे। 16 अक्टूबर को पंजाब के सेब कारोबारी चरणजीत सिंह आतंकियों के हमले में मारे गए थे, जबकि एक अन्य जख्मी हो गया था। वहीं, 14 अक्टूबर को राजस्थान के भरतपुर का एक ड्राइवर आतंकियों के हमले का शिकार बनाया था। 
 
बारामुला में ग्रेनेड हमला : इससे पहले उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर के भीड़भाड़ वाले बस स्टैंड में आतंकियों ने एक ग्रेनेड हमला किया, जिसमें 20 नागरिक घायल हैं। छह घायलों को इलाज के लिए श्रीनगर भेजा गया है। घायलों में एक महिला की हालत नाजुक है। घटना के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दहशतगर्दों की तलाश शुरू कर दी है।
 
घटना यूरोपीय यूनियन के दौरे से एक दिन पहले हुई है। जहां यह घटना हुई वह काफी भीड़भाड़ वाला इलाका है। जिस समय धमाका हुआ आसापास  दुकानें खुली हुई थीं। इसे दहशत फैलाने की साजिश माना जा रहा है। 
 
अधिकारियों के अनुसार, अज्ञात आतंकियों ने सोमवार शाम लगभग पांच बजे सोपोर बस अड्डे पर ग्रेनेड हमला किया। जिस समय हमला हुआ वहां काफी भीड़ थी। दुकानें भी खुली हुई थीं। हमले में आतंकियों ने नागरिकों को ही निशाना बनाया। फिलहाल यह नहीं पता लग पाया है कि हमलावर कौन थे। इससे पूर्व गत शनिवार को श्रीनगर के कर्णनगर इलाके में सीआरपीएफ के छह जवान आतंकियों के ग्रेनेड हमले में जख्मी हुए थे।
ये भी पढ़ें
शिवसेना की धमकी पर बोली भाजपा, 'आराम' से बनेगी महाराष्ट्र में अगली सरकार