शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Jammu and Kashmir Governor Satyapal Malik,
Written By
Last Modified: मंगलवार, 27 नवंबर 2018 (14:17 IST)

J&K के राज्यपाल मलिक ने बताई विधानसभा भंग करने की वजह, निशाने पर केन्द्र सरकार

J&K के राज्यपाल मलिक ने बताई विधानसभा भंग करने की वजह, निशाने पर केन्द्र सरकार - Jammu and Kashmir Governor Satyapal Malik,
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल ने राज्य विधानसभा भंग करने के फैसले पर बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि केन्द्र की एनडीए सरकार सज्जाद लोन को राज्य का मुख्‍यमंत्री बनाना चाहती थी। यदि ऐसा होता तो यह जम्मू कश्मीर के लोगों के साथ बेईमानी होती।
 
मलिक ने कहा कि मैं नहीं चाहता था कि सज्जाद राज्य के मुख्‍यमंत्री बने और यहां के लोगों के साथ बेईमानी हो। साथ ही मैं यह भी नहीं चाहता था कि इतिहास में मुझे बेईमान के रूप में जाना जाए। अत: मैंने विधानसभा भंग करना ही ज्यादा उचित समझा। इस फैसले पर लोग मुझे गाली देते हैं तो देते रहें। मुझे जो सही लगा मैंने किया।
 
उन्होंने कहा कि अब नहीं पता कि इस फैसले के बाद वे कितने समय तक राज्यपाल रह पाते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली की बात मानता तो तो लोन की सरकार बनानी पड़ती, जो कि कतई उचित नहीं था। लोन को कश्मीर में भाजपा का करीबी माना जाता है।
 
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों पीडीएफ ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के सहयोग से कश्मीर में सरकार बनाने का दावा पेश किया था। कांग्रेस ने भी बाहर से समर्थन दिया था, लेकिन ऐन वक्त पर राज्यपाल ने विधानसभा भंग करने का फैसला ले लिया। इसके चलते राजनीतिक दलों ने काफी हंगामा किया था।
ये भी पढ़ें
पुलिस देखती रही, डायल-100 गाड़ी से खींचकर युवक को मार डाला