शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. S Jaishankar
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 20 अगस्त 2021 (22:39 IST)

जयशंकर ने की दोहा में कतर के विदेश मंत्री से अफगानिस्तान के मुद्दे पर चर्चा

जयशंकर ने की दोहा में कतर के विदेश मंत्री से अफगानिस्तान के मुद्दे पर चर्चा | S Jaishankar
नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को कतर के अपने समकक्ष शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल-थानी के साथ अफगानिस्तान की स्थिति पर बातचीत की। अमेरिका दौरे से लौटते हुए दोहा में अपने पड़ाव में उन्होंने यह वार्ता की। कतर की राजधानी दोहा में अफगान शांति वार्ता आयोजित की जा रही है और शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में खाड़ी देश कतर की महत्वपूर्ण भूमिका है।

 
जयशंकर ने ट्वीट किया कि दोहा में ठहराव के दौरान कतर के विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल-थानी से चर्चा हुई। अफगानिस्तान को लेकर उनके साथ उपयोगी चर्चा हुई। इस महीने की शुरुआत में, संघर्ष समाधान के लिए कतर के विशेष दूत मुतलाक बिन माजिद अल-कहतानी ने भारत का दौरा किया था।(भाषा)
ये भी पढ़ें
तालिबान के सामने नकदी का संकट, पैसे पर अमेरिका या अंतरराष्ट्रीय संस्थानों का नियंत्रण