शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Jaish agent letter threatens in to blast in pm modi rally
Written By
Last Updated :कानपुर , गुरुवार, 21 फ़रवरी 2019 (15:46 IST)

बल्ली में RDX भरकर पीएम मोदी की रैली के मंच पर लगा देना, धमाके के बाद जैश एजेंट के पत्र से दहशत

बल्ली में RDX भरकर पीएम मोदी की रैली के मंच पर लगा देना, धमाके के बाद जैश एजेंट के पत्र से दहशत - Jaish agent letter threatens in to blast in pm modi rally
कानपुर। कालिंदी एक्सप्रेस विस्फोट के बाद पड़ताल के दौरान ट्रेन की बोगी से मिले एक पत्र ने सुरक्षा एजेंसियों को चिंता में डाल दिया। जैश-ए-मोहम्मद एजेंट के नाम से मिले इस पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में आरडीएक्स से भरी बल्ली लगाने की बात कही गई है। साथ ही पत्र में शताब्दी एक्सप्रेस को निशाना बनाने के लिए दिल्ली-कानपुर रूट पर पुलिया उड़ाने की बात लिखी गई है।
 
मीडिया रिपोर्ट्‍स के मुताबिक पत्र में लिखा है कि 27 फरवरी को दिल्ली-कानपुर रूट पर कानपुर से 30 किमी पहले एक पुलिया को उड़ाने की बात कही गई है। पत्र यह भी कहा गया है कि इसके बाद डेढ़ किलो आरडीएक्स विस्फोट कर कानपुर-दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस को निशाना बनाना है। आनंद विहार बस अड्डे पर एक दिन पहले विस्फोटक दे दिया जाएगा।
 
पत्र की शुरुआत में लिखा गया है कि मीटिंग कर इस बारे में सभी को अवगत कराया जा चुका है। उसके बाद लिखा गया है कि मोदी के मंच को बम से उड़ाना है। इसके लिए दो किलो आरडीएक्स मंच पर लगाई जाने वाली दस फीट बल्ली को काटकर भर दिया गया है। इस काम के लिए साढ़े पांच करोड़ रुपए दिए जाएंगे। पत्र में नीचे जैश-ए-मोहम्मद एजेंट लिखा है।
 
एसएसपी कानपुर अनंतदेव तिवारी ने बताया कि एटीएस ट्रेन में मिले इस पत्र की जांच कर रही है। हालांकि कुछ जांच अधिकारियों का कहना है कि जिस तरह से पत्र लिखा गया है, उससे तो यह किसी की शरारत लग रही है।
 
उल्लेखनीय है कि कानपुर से 40 किमी दूर बर्राजपुर (शिवराजपुर) रेलवे स्टेशन पर बुधवार शाम कालिंदी एक्सप्रेस (14723) की जनरल बोगी के टॉयलेट के पास धमाका हुआ। धमाके के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। 
ये भी पढ़ें
सपा-बसपा के बीच बंटवारा, सीटों की सूची जारी, 38 बसपा, 37 सपा, 3 रालोद