• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. IS agents arrested the kashmir Plan
Written By
Last Modified: शनिवार, 12 दिसंबर 2015 (09:14 IST)

IS एजेंट सिराजुद्दीन के 'कश्मीर प्लान' का भंडाफोड़

ISI agent Sirajuddin
जयपुर। खूंखार आतंकी संगठन आईएस से संपर्कों के चलते गिरफ्तार किए गए आईओसी के मार्केटिंग मैनेजर मोहम्मद सिराजुद्दीन के लैपटॉप में एक सीरियाई चैनल का डाउनलोड वीडियो मिला है जिसमें जम्मू और कश्मीर से कश्मीर को अलग इस्लामिक राष्ट्र बनाने की बात कही गई है। सिराजुद्दीन से 20 रुपए के नोट भी मिले जिन पर कश्मीर का नक्शा बना है और लिखा है, आईएस का कश्मीर में स्वागत है। अन्य बरामद सामग्री में भारत को विलायते हिंद कहा गया है। हालांकि सिराजुद्दीन को अब मजिस्ट्रेट ने 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
 
बताया जाता है कि सिराजुद्दीन मुस्लिम युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूरोपिय देशों को मजहब का दुश्मन बताकार भड़काता था। सिराजुद्दीन दो महीने बाद आईएस की ट्रेनिंग के लिए सीरिया जाने की तैयारी कर रहा था। आईएस आंतकियों ने पांच महीने पहले उसे अर्जेंटिना बुलाया था जहां से सीरिया पहुंचना था लेकिन और सदस्य बनाने और सभी को साथ लेकर फरवरी तक पहुंचने को कहा गया था।
 
कर्नाटक के गुलबर्गा निवासी 30 वर्षीय सिराजुद्दीन को राजस्थान पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और एटीएस ने गिरफ्तार किया था। (एजेंसी)