बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Inflation
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 31 दिसंबर 2014 (17:51 IST)

मुद्रास्फीति घटकर शून्य पर आई

मुद्रास्फीति घटकर शून्य पर आई - Inflation
नई दिल्ली। गुजरते साल में थोक बिक्री मूल्य आधारित मुद्रास्फीति गिरकर ठीक शून्य पर आ गई और खुदरा मुद्रास्फीति आधी होकर 4.4 प्रतिशत पर आ गई, बावजूद इसके इसे नीतिगत ब्याज दरों में बहुप्रतीक्षित कटौती के लिए पर्याप्त नहीं समझा गया।
 
हालांकि ऊंची मुद्रास्फीति का अतीत वर्ष के दौरान आर्थिक परिदृश्य को प्रभावित करता रहा। नीति-निर्माताओं का मानना है कि मुद्रास्फीति में जो कमी दिख रही है वह ‘तुलनात्मक आधार का प्रभाव है क्योंकि पिछले साल की आलोच्य अवधि में मुद्रास्फीति काफी ऊंची थी।
 
विश्लेषकों का मानना है कि आरबीआई ब्याज दरों में कटौती शुरू करने से पहले नए साल में मुद्रास्फीति में की ढलान को देखना चाहेगा जबकि उद्योग और सरकार पूरे 2014 में नीतिगत ब्याज दर में कटौती की जरूरत पर जोर देते रहे।
 
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल और अन्य जिंसों की कीमत गिरने के बीच संकेत हैं कि कम से कम खुदरा मुद्रास्फीति में गिरावट का रुख बरकरार रहेगा। नवंबर माह में खुदरा मुद्रास्फीति 4.4 प्रतिशत रही जबकि 2014 की शुरुआत में यह करीब 9 प्रतिशत थी। (भाषा)