शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Indore, trains, coronaviruses, infections, trains canceled, Indian Railways, इंदौर, ट्रेन, कोरोनावायरस, संक्रमण, ट्रेनें निरस्त, भारतीय रेलवे
Written By
Last Modified: शनिवार, 1 मई 2021 (16:24 IST)

Corona Effect : इंदौर आने-जाने वाली 30 ट्रेनें निरस्त, 4 फेरे घटाए

Corona Effect : इंदौर आने-जाने वाली 30 ट्रेनें निरस्त, 4 फेरे घटाए - Indore, trains, coronaviruses, infections, trains canceled, Indian Railways, इंदौर, ट्रेन, कोरोनावायरस, संक्रमण, ट्रेनें निरस्त, भारतीय रेलवे
इंदौर। कोरोनावायरस संक्रमण के चलते यात्रियों की कमी के कारण इंदौर आने-जाने वाली 30 ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं, जबकि 4 गाड़ि‍यों के फेरे घटा दिए गए हैं।
 
ये ट्रेन हुई निरस्त-
गाड़ी संख्या 09227 मुम्बई सेंट्रल इंदौर दुरंतो एक्सप्रेस, 15 मई से निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 09228 इंदौर मुम्बई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस, 16 मई से निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 09333/09334 इंदौर बीकानेर इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 20 मई से निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 09016 इंदौर लिंगमपल्ली स्पेशल एक्सप्रेस 08 मई से निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 09015 लिंगमपल्ली इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 09 मई से निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 09213 इंदौर नागपुर स्पेशल एक्सप्रेस 02 मई से निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 09214 नागपुर इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 03 मई से निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 09223 डॉ अम्बेडकर नगर नागपुर स्पेशल एक्सप्रेस 04 मई से निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 09224 नागपुर डॉ अम्बेडकर नगर स्पेशल एक्सप्रेस 05 मई से अगले आदेश तक निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 09241 इंदौर उधमपुर स्पेशल एक्सप्रेस 03 मई से अगले आदेश तक निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 09242 उधमपुर इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 05 मई से अगले आदेश तक निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 09301डॉ अम्बेडकर नगर यशवंतपुर स्पेशल एक्सप्रेस 02 मई से निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 09302 यशवंतपुर डॉ अम्बेडकर नगर स्पेशल एक्सप्रेस 04 मई से निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 09307 इंदौर चंडीगढ़ स्पेशल एक्सप्रेस 06 मई से निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 09308 चंडीगढ़ इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 07 मई से निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 09309 गांधीनगर इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 04 मई से निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 09310 इंदौर गांधीनगर स्पेशल एक्सप्रेस 03 मई से निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 09325 इंदौर अमृतसर स्पेशल एक्सप्रेस 04 मई से निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 09326 अमृतसर इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 06 मई से निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 09335 गांधीधाम इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 03 मई से निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 09336 इंदौर गांधीधाम स्पेशल एक्सप्रेस 02 मई से निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 09371 इंदौर पुरी हमसफर स्पेशल एक्सप्रेस 04 मई से निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 09372 पुरी इंदौर हमसफर स्पेशल एक्सप्रेस 06 मई से निरस्त रहेगी।
 
इनके हुए फेरे कम
गाड़ी संख्या 09329 इंदौर उदयपुर स्पेशल एक्सप्रेस 16 मई से सप्ताह में सिर्फ तीन दिन बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को चलेगी।
गाड़ी संख्या 09330 उदयपुर इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 17 मई से सप्ताह में सिर्फ तीन दिन गुरुवार, शनिवार एवं सोमवार को चलेगी।
गाड़ी संख्या 02961 मुम्बई सेंट्रल इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 14 मई से सप्ताह में सिर्फ तीन दिन सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को चलेगी।
गाडी संख्या 02962 इंदौरमुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस 15 मई से मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी।
ये भी पढ़ें
कमला हैरिस ने भारत में Corona की स्थिति को बताया दुखदायी, किया मदद का वादा