शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Indo-Pak relations better
Written By
Last Updated : शनिवार, 19 दिसंबर 2015 (10:12 IST)

भारत-पाकिस्तान संबंध बेहतर : भारतीय दूत

भारत-पाकिस्तान संबंध बेहतर : भारतीय दूत - Indo-Pak relations better
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में निवर्तमान भारतीय उच्चायुक्त ने कहा है कि भारत-पाक संबंध सुधर रहे हैं और दोनों देशों के बीच बेहतर संबंधों से क्षेत्र के समक्ष पेश समस्याओं से निजात पाने में मदद मिलेगी
सीनेटर अनवर बेग की मेजबानी में विदाई रात्रिभोज में बोलते हुए टी सी ए राघवन ने कहा कि वह सकारात्मक रुख के साथ पाकिस्तान छोड़ रहे हैं क्योंकि संबंध बेहतर होने की दिशा में हैं।
 
न्यूज इंटरनेशनल ने पाकिस्तान में निवर्तमान भारतीय उच्चायुक्त के हवाले से कहा है कि दोनों देशों के बीच संबंध बेहतर हो रहे हैं।
 
राघवन ने कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच संबंध बेहतर बनने से क्षेत्र के समक्ष मौजूद समस्याओं को सुलझाने में बड़ी मदद मिलेगी और दक्षिण एशिया के लोगों की बेहतरी का मार्ग प्रशस्त होगा।
 
बहरहाल, पाकिस्तानी दैनिक ‘डॉन’ ने आज अपने संपादकीय में भारत-पाकिस्तान वार्ता बहाली में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की भूमिका को लेकर उनकी सराहना की। (भाषा)