गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian railway to start 48 trains
Written By
Last Modified: गुरुवार, 24 जून 2021 (09:57 IST)

कम हुई कोरोना संक्रमण की रफ्तार, फिर शुरू होंगी 48 ट्रेनें, देखिए लिस्ट...

कम हुई कोरोना संक्रमण की रफ्तार, फिर शुरू होंगी 48 ट्रेनें, देखिए लिस्ट... - Indian railway to start 48 trains
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण में मामले तेजी से कम हो रहे हैं। यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को देखते हुए भारतीय रेलवे ने विभिन्न रूट्स पर 48 ट्रेनें शुरू करने का फैसला किया है। यह ट्रेनें जून के अंतिम हफ्ते और जुलाई के पहले हफ्ते में शूरू हो जाएगी। देखिए लिस्ट...
- ट्रेन संख्या 02944 इंदौर-दौंड स्पेशल ट्रेन 28 जून से बुधवार को छोड़कर हर दिन सेवाएं चलेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 02943 गुरुवार को छोड़कर हर दिन।
- ट्रेन संख्या 02908 हापा-मडगांव सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 30 जून से प्रत्येक बुधवार को चलेगी। ट्रेन संख्या 02907 मडगांव-हापा स्पेशल ट्रेन 2 जुलाई से हर शुक्रवार को चलाई जाएगी।
- ट्रेन नंबर 09293 बांद्रा टर्मिनस-महुवा स्पेशल ट्रेन 30 जून से वहीं 09294 1 जुलाई से हर गुरुवार को चलाई जाएगी।
- ट्रेन संख्या 09241 इंदौर-उधमपुर स्पेशल ट्रेन 5 जुलाई से प्रत्येक सोमवार को चलेगी। 09242 उधमपुर-इंदौर स्पेशल ट्रेन 7 जुलाई से हर बुधवार को चलेगी।
- ट्रेन संख्या 09259 कोचुवेली-भावनगर स्पेशल ट्रेन 1 जुलाई से हर गुरुवार को चलाई जाएगी। ट्रेन संख्या 09260 भावनगर-कोचुवेली स्पेशल ट्रेन 29 जून से हर मंगलवार को और ट्रेन नंबर 
- ट्रेन संख्या 09262 पोरबंदर-कोचुवेली स्पेशल ट्रेन 1 जुलाई से हर गुरुवार को चलेगी जबकि ट्रेन संख्या 09261 4 जुलाई से हर रविवार को चलाई जाएगी।
- ट्रेन संख्या 09263 पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल ट्रेन 29 जून से हर मंगवार और शनिवार को और ट्रेन संख्या 09264 दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर स्पेशल ट्रेन 1 जुलाई से हर सोमवार और गुरुवार को चलेगी।
- ट्रेन संख्या 09301 डॉ अंबेडकर नगर-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन हर रविवार और ट्रेन नंबर 09302 29 जून से हर मंगलवार को चलेगी।
- ट्रेन संख्या 09307 इंदौर-चंड़ीगढ़ स्पेशल ट्रेन 1 जुलाई, 2021 से हर गुरुवार और ट्रेन संख्या 09308 2 जुलाई से प्रत्येक शुक्रवार को चलाई जाएगी।
- ट्रेन संख्या 09325/09326 इंदौर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन 29 जून से हर मंगलवार और शुक्रवार को तथा ट्रेन नंबर 09326 1 जुलाई से प्रत्येक गुरुवार और रविवार को चलाई जाएगी।
- ट्रेन संख्या 09332 इंदौर-कोचुवेली स्पेशल ट्रेन 29 जून, 2021 से हर मंगलवार को और ट्रेन नंबर 09331 स्पेशल ट्रेन 2 जुलाई से हर शुक्रवार को चलाई जाएगी।
- ट्रेन संख्या 09337 इंदौर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल ट्रेन 27 जून, 2021 से हर रविवार को और ट्रेन संख्या 09338 28 जून को प्रत्येक सोमवार को चलाई जाएगी।
- ट्रेन संख्या 05215 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज स्पेशल का परिचालन 24 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन किया जाएगा। ट्रेन संख्या 05216 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर स्पेशल का 24 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलेगी।
- ट्रेन संख्या 03243 पटना-भभुआ रोड (वाया गया) स्पेशल 24 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलेगी। ट्रेन संख्या 03244 भभुआ रोड-पटना (वाया गया) स्पेशल का परिचालन 25 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलेगी
- ट्रेन संख्या 03249 पटना-भभुआ रोड (वाया आरा) स्पेशल का परिचालन 24 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलेगी।
- ट्रेन संख्या 03250 भभुआ रोड-पटना (वाया आरा) स्पेशल का परिचालन 24 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलेगी।
- ट्रेन संख्या 03234 दानापुर-राजगीर स्पेशल का परिचालन 24 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन किया जाएगा। ट्रेन नंबर 03233 राजगीर-दानापुर स्पेशल का परिचालन 24 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन किया जाएगा।
- ट्रेन संख्या 03303 धनबाद-रांची स्पेशल का परिचालन 24 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन किया जाएगा। ट्रेन संख्या 03304 रांची-धनबाद स्पेशल का परिचालन 25 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन होगा।
- ट्रेन संख्या 03388 धनबाद-हावड़ा स्पेशल का परिचालन 24 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन किया जाएगा। ट्रेन संख्या 03387 हावड़ा-धनबाद स्पेशल का परिचालन 25 जून से प्रतिदिन किया जाएगा।
- ट्रेन संख्या 03320 रांची-देवघर स्पेशल का परिचालन 24 जून से 30 जून तक प्रतिदिन किया जाएगा ट्रेन संख्या 03319 देवघर-रांची स्पेशल का परिचालन 25 जून से 01 जुलाई तक प्रतिदिन होगा।
ये भी पढ़ें
Live Updates : जम्मू-कश्मीर पर PM मोदी की सर्वदलीय बैठक आज, जम्मू में महबूबा मुफ्ती के खिलाफ प्रदर्शन