शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian players bow to the martyred soldiers in Galvan
Written By
Last Modified: बुधवार, 17 जून 2020 (13:47 IST)

गलवान में शहीद हुए सैनिकों को कोहली, रोहित, भूटिया ने किया नमन

गलवान में शहीद हुए सैनिकों को कोहली, रोहित, भूटिया ने किया नमन - Indian players bow to the martyred soldiers in Galvan
नई दिल्ली। क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और पूर्व फुटबॉल कप्तान बाईचुंग भूटिया सहित भारत के शीर्ष खिलाड़ियों ने पूर्वी लद्दाख के गोलवान में चीनी सैनिकों के साथ झड़प में शहीद हुए 20 जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। गलवान घाटी में भारत और चीन की सेनाओं के बीच पिछले 5 दशक में यह सबसे बड़ा टकराव है जिससे इस क्षेत्र में सीमा पर गतिरोध बढ़ गया है।

कोहली ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, उन जवानों को सैल्यूट और दिल से सम्मान जिन्होंने गलवान घाटी में देश की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर कर दिए। कोई भी एक सैनिक से अधिक नि:स्वार्थ और बहादुर नहीं होता है। परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है। उम्मीद है कि इस मुश्किल घड़ी में हमारी प्रार्थनाओं से उन्हें शांति मिलेगी।

सीमित ओवरों की टीम में कोहली के साथ उप कप्तान रोहित शर्मा ने भी सैनिकों के शहीद होने पर दुख व्यक्त किया। रोहित ने ट्वीट किया, हमारे असली नायकों को सैल्यूट जिन्होंने हमारी सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। ईश्वर उनके परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति दे।

राजनीति में कदम रख चुके भूटिया ने कहा कि यह हमला सुनियोजित था। भूटिया ने कहा, चीन ने कुछ सप्ताह पहले अपने सभी नागरिकों से भारत छोड़ने के लिए कहा था। सीमा पर हमारे सैनिकों की हत्या मुझे लगता है कि सुनियोजित थी।

उन्होंने कहा, हम चीन की इस कायरतापूर्ण हरकत की कड़ी निंदा करते हैं। भारत सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए और चीनी आक्रामकता के सामने झुकना नहीं चाहिए।
ओलंपिक कांस्य पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त, बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल, क्रिकेटर शिखर धवन आदि ने भी शहीदों को नमन किया।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
CSK ने टीम डॉक्टर को सोशल मीडिया पर ट्वीट के कारण निलंबित किया