मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian community, attack, threat
Written By
Last Modified: गुवाहाटी , रविवार, 30 नवंबर 2014 (14:30 IST)

भारतीय समुदाय पर आतंकी हमले का खतरा बढ़ा

भारतीय समुदाय पर आतंकी हमले का खतरा बढ़ा - Indian community, attack, threat
गुवाहाटी। आईएसआईएस और अलकायदा को भारत के लिए गंभीर चुनौतियां करार देते हुए गुप्तचर ब्यूरो के निदेशक आसिफ इब्राहीम ने कहा कि भारतीय समुदाय पर आतंकी समूहों के प्रति निष्ठा रखने वाले तत्वों के हमले का खतरा काफी बढ़ा है।

पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए इब्राहीम ने कहा कि अलकायदा और आईएसआईएस से यदि प्राथमिकता के साथ नहीं निपटा गया तो वे देश के लिए गंभीर सुरक्षा चुनौतियां खड़ी कर सकते हैं। सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए।

इब्राहीम ने कहा क‍ि तेजी से बढ़ते क्षेत्रीय प्रसार और खिलाफत के प्रभाव से एक ओर जहां समूह (आईएसआईएस) की छवि बढ़ रही है, वहीं दूसरी ओर यह अपनी क्षमता बढ़ा रहा है। गुप्तचर ब्यूरो के निदेशक ने कहा कि 80 देशों के लोग संघर्ष में शामिल होने संबद्ध क्षेत्र (इराक और सीरिया) में पहुंचे हैं।

इब्राहीम ने कहा कि इंडियन मुजाहिदीन से अलग होकर बने और अफपाक क्षेत्र में संचालित एक समूह ने आईएसआईएस को अपना समर्थन देने की घोषणा की है। अलकायदा ने खासकर भारत को निशाना बनाते हुए भारतीय उपमहाद्वीप में अपनी इकाई गठित करने की घोषणा की है। (भाषा)