गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian army project Cheetah against China Pakistan
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 28 अगस्त 2020 (14:31 IST)

चीन-पाक को धूल चटाने के लिए भारत लांच कर रहा है प्रोजेक्ट चीता, आसमान से ही कर देगा दुश्मन को तबाह

चीन-पाक को धूल चटाने के लिए भारत लांच कर रहा है प्रोजेक्ट चीता, आसमान से ही कर देगा दुश्मन को तबाह - Indian army project Cheetah against China Pakistan
चीन-पाक को धूल चटाने के लिए भारत लांच कर रहा है प्रोजेक्ट चीता, आसमान से ही कर देगा दुश्मन को तबाह   
चीन और पाकिस्तान से बढ़ते सीमा विवादों के बाद भारतीय सशस्त्र सुरक्षा बलों ने एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए महत्वाकांक्षी 'प्रोजेक्ट चीता' को पुनर्जीवित करने का फैसला किया है। 
 
इस परियोजना की अनुमानित लागत 3,500 करोड़ रुपए से अधिक है। इसका प्रमुख उद्देश्य आसमान से दुश्मन पर निगाह रखना और जरूरत पड़ने पर आक्रामक कार्रवाई कर देश की सीमा में होने वाले जान-माल के नुकसान को कम  करना है। 
 
क्या है प्रोजेक्ट चीता? : प्रोजेक्ट चीता दरअसल नए सुसज्जित ड्रोन भारतीय वायुसेना को दूर के स्थानों से दुश्मन के स्थानों पर नजर रखने में मदद करेंगे और उपग्रह संचार प्रणाली के माध्यम से उन्हें नियंत्रित करने में भी मदद करेंगे।
 
इस महत्वपूर्ण परियोजना में दुश्मन के खिलाफ आक्रामक कार्रवाई करने के लिए हवाई ड्रोन्स को अपग्रेड करना है। इस प्रोजेक्ट में थलसेना, वायुसेना और जलसेना, तीनों ही सशस्त्र सेवाओं के 90 हेरॉन ड्रोन को लेजर-गाइडेड बम, एयर टू ग्राउंड और एयर-लॉन्च एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलों से लैस किया जाएगा।
 
परियोजना को पुनर्जीवित करने का प्रस्ताव नवगठित उच्च स्तरीय रक्षा मंत्रालय समिति को भेजा गया है और इसकी अध्यक्षता अजय कुमार करेंगे। अजय कुमार वर्तमान में भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना के सभी खरीद के प्रमुख  हैं।
 
इस परियोजना में इसराइल में निर्मित बेहद उन्नत तकनीक वाले खतरनाक ड्रोन (मानवरहित हवाई वाहन) हेरॉन  (बगुला) का इस्तेमाल किया जाएगा। हेरॉन मानव रहित हवाई वाहन एक मध्यम ऊंचाई वाला यूएवी है और यह 250 किलोग्राम तक वजन उठा सकता है, जिसमें थर्मोग्राफिक कैमरा, एयरबोर्न ग्राउंड निगरानी दृश्य प्रकाश शामिल है।
 
यह आसमान में कई किलोमीटर ऊपर से न केवल दुश्मन पर नजर रखने में बल्कि सटीक मिसाइल हमला कर उसे तबाह करने में माहिर माना जाता है। इसका उपयोग इसराइल, अमेरिका जैसे देश लंबे समय से करते आए हैं। 
ये भी पढ़ें
प्रणब मुखर्जी अब भी गहरे कोमा में तथा हिमोडायनामिकल्ली स्थिर