चीन के HMPV वायरस को लेकर भारत भी सतर्क, जानिए क्या हैं इसके लक्षण
symptoms of HMPV virus: राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के प्रकोप की हालिया खबरों के मद्देनजर देश में श्वसन और मौसमी इन्फ्लुएंजा के मामलों पर करीबी नजर रखे हुए है और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के संपर्क में है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हम स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए हैं और विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे। उल्लेखनीय है कि इस वायरस के संक्रमण के कारण चीन के अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ गई है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है कि इस वायरस के संक्रमण से लोगों की मौत भी हुई है।
पैदा हो सकते हैं फ्लू जैसे लक्षण : स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक (DGHS) डॉ. अतुल गोयल ने कहा कि ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस सांस से संबंधित किसी भी अन्य वायरस की तरह है, जो सामान्य जुकाम का कारण बनता है। उन्होंने कहा कि यह युवाओं और अधिक आयु के लोगों में फ्लू जैसे लक्षण पैदा कर सकता है। उन्होंने कहा कि चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रकोप के बारे में खबरें आई हैं। हालांकि, हमने देश (भारत) में श्वसन प्रकोप के आंकड़ों का विश्लेषण किया है। दिसंबर 2024 के आंकड़ों में कोई उल्लेखनीय वृद्धि नहीं हुई है। हमारे किसी भी स्वास्थ्य संस्थान से बड़ी संख्या में मामले सामने नहीं आए हैं। मौजूदा स्थिति को लेकर घबराने की कोई बात नहीं है।
ALSO READ: रहस्यमयी वायरस hMPV से हाहाकार, चीन में फिर आई कोरोना जैसी महामारी, जानिए क्या है सच?
सावधानी बरतने की सलाह : डॉ. गोयल ने कहा कि किसी भी स्थिति में, सर्दी के दौरान श्वसन संक्रमण का प्रकोप बढ़ जाता है, जिसके लिए आमतौर पर हमारे अस्पतालों में आवश्यक चीजों की आपूर्ति और बिस्तरों की व्यवस्था की जाती है। उन्होंने लोगों को श्वसन संक्रमण को रोकने के लिए अपनाई जाने वाली सामान्य सावधानियां बरतने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि यदि किसी को खांसी और जुकाम है तो उन्हें दूसरों के संपर्क में आने से बचना चाहिए ताकि संक्रमण न फैले।
क्या हैं इसके लक्षण? : विशेषज्ञों के मुताबिक एचएमपीवी वायरस के प्रमुख लक्षणों में खांसी, बुखार, नाक बंद होना, सांस लेने में तकलीफ प्रमुख हैं। इस वायरस के असर व्यक्ति को निमोनिया भी हो सकता है। इस वायरस का असर 3 से 6 दिन तक रह सकता है। चूंकि यह संक्रमण सांस के जरिए फैलता है। इस वायरस का संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में हो सकता है। इसलिए खांसने और छींकने वाले व्यक्ति से दूरी बनाकर रखें। लोगों से हाथ नहीं मिलाएं, बिना हाथ धोए मुंह, नाक या आंखों को नहीं छुए। हाथों को अच्छी तरह से धोएं। HMPV वायरस सबसे अधिक सर्दियों और वसंत के दौरान फैलता है। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala