शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. India calls Pakistan Foreign Minister remarks uncivilised
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 16 दिसंबर 2022 (16:51 IST)

भारत ने बिलावल भुट्‍टो को कहा 'असभ्य', 1971 भूल गए पाक विदेश मंत्री

भारत ने बिलावल भुट्‍टो को कहा 'असभ्य', 1971 भूल गए पाक विदेश मंत्री - India calls Pakistan Foreign Minister remarks uncivilised
नई दिल्ली। भारत के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्‍टो जरदारी की टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उसे 'असभ्य' करार दिया है। भारत ने टिप्पणी को बहुत ही निम्न स्तरीय बताया है। साथ ही कहा कि पाक विदेश मंत्री 1971 को भूल गए, जब पाकिस्तानी शासकों द्वारा बंगालियों और हिन्दुओं का नरसंहार किया गया था। 
 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान को अपनी सोच बदलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान वह देश है जो कुख्यात आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को शहीद के रूप महिमामंडित करता है। हाफिज मोहम्मद सईद, मसूद अजहर, जकीउर रहमान लखवी, साजिद मीर और दाऊद इब्राहिम जैसे आतंकवादियों को पाकिस्तान शरण देता है। 
 
उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान को मिली लताड़ से बौखलाए विदेश ‍मंत्री बिलावल भुट्‍टो ने न्यूयॉर्क की प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 'गुजरात का कसाई' कहा था। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 
ये भी पढ़ें
पठान में दीपिका की भगवा बिकनी पर बढ़ा बवाल,प्रज्ञा ठाकुर ने मुुंह तोड़ने की दी धमकी,स्वरा का तंज,कपड़े देखने से फुर्सत नहीं