शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Independent MP Navneet Rana has received threats through a letter
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 29 जुलाई 2022 (13:58 IST)

निर्दलीय सांसद नवनीत राणा को गुमनाम चिट्ठी, जान से मारने की धमकी

निर्दलीय सांसद नवनीत राणा को गुमनाम चिट्ठी, जान से मारने की धमकी - Independent MP Navneet Rana has received threats through a letter
अमरावती। निर्दलीय सांसद नवनीत राणा को जान से मारने की धमकी दी गई है। जानकारी के मुताबिक नवनीत राणा के पास एक चिट्ठी आई है, जिसमें लिखा गया है कि कुछ लोग राजस्थान बॉर्डर से अमरावती आए हैं और उन्होंने नवनीत राणा के पति रवि राणा की रेकी की है। चिट्ठी में उमेश कोल्हे हत्याकांड और हिंदू-हित में बात करने का जिक्र भी किया गया है। 
 
चिट्ठी के अंत में किसी का नाम नहीं लिखा गया है। चिट्ठी में नवनीत राणा को आगाह करते हुए कहा गया कि उनकी जान को खतरा है। नवनीत राणा ने चिट्ठी मिलते ही इस बात की सूचना पुलिस को कर दी है। पुलिस की ओर से अब तक इस मामले पर कोई भी बयान नहीं आया है।  
 
बता दें कि पिछले महीने उद्धव ठाकरे के निवास मातोश्री सहित मुंबई के कई मंदिरों में हमुमान चालीसा पाठ करने को लेकर निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा काफी चर्चाओं में रहे थे, जिसके बाद राजनीतिक दलों सहित कई अन्य संगठनों ने नवनीत राणा का विरोध भी किया था।  
 
चिट्ठी भेजने वाले ने उमेश कोल्हे हत्याकांड का भी जिक्र किया है। गौरतलब है कि 54 वर्षीय केमिस्ट उमेश प्रहलादराव कोल्हे की 21 जून 2022 को हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया था। कहा जा रहा है कि उमेश कोल्हे ने नूपुर शर्मा के समर्थन में की गई कुछ टिप्पणियों को व्हाट्सअप ग्रुपों पर शेयर किया था। इसके कुछ दिनों बाद बाइक सवार दो युवकों ने धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी थी। 
ये भी पढ़ें
दिल्ली हाईकोर्ट का कांग्रेस नेताओं को नोटिस, स्मृति ईरानी की बेटी से जुड़ा ट्वीट हटाने को कहा