बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Income Tax return, Saturday, midnight
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 4 अगस्त 2017 (22:28 IST)

आयकर रिटर्न : शनिवार मध्यरात्रि तक खुलेंगे आयकर कार्यालय

आयकर रिटर्न : शनिवार मध्यरात्रि तक खुलेंगे आयकर कार्यालय - Income Tax return, Saturday, midnight
नई दिल्ली। आयकर विभाग ने आज कहा कि उसके फील्ड कार्यालय कल मध्यरात्रि तक खुले रहेंगे। इससे ज्यादा उम्र वाले वरिष्ठ नागरिकों तथा पांच लाख रुपए से कम की सालाना आय वाले लोगों को 2016-17 के लिए आयकर रिटर्न भरने में सुविधा होगी।
 
करदाताओं की सुविधा के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की तारीख को 31 अगस्त से बढ़ाकर 5 अगस्त  किया गया है। वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने मैनुअल तरीके से रिटर्न की सुविधा के  लिए कल यानी शनिवार 5 अगस्त को देशभर में सभी आयकर कार्यालयों को मध्यरात्रि तक आयकर रिटर्न लेने  को आवश्यक व्यवस्था करने को कहा है।
 
पांच लाख रुपए से कम की सालाना आय और 80 साल के अधिक के उम्र के लोगों को आयकर रिटर्न  ऑनलाइन दाखिल करने की अनिवार्यता से छूट है। अन्य के लिए आयकर रिटर्न की ई-फाइलिंग जरूरी है। 
 
80 वर्ष से अधिक के लोगों और ऐसे लोग जिनकी सालाना आय 5 लाख रुपए से कम है, जिन्होंने किसी तरह के रिफंड का दावा नहीं किया है उनके पास आईटीआर-एक (सहज) और आईटीआर-चार (सुगम) फार्म भरकर  आयकर रिटर्न भरने का विकल्प है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
राहुल की कार पर पथराव, ओछी, घटिया और अलोकतांत्रिक हरकत