बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. In UNSC, Narendra Modi said maritime security is very important for us
Written By
Last Modified: सोमवार, 9 अगस्त 2021 (18:17 IST)

UNSC में नरेन्द्र मोदी, कहा- समुद्री सुरक्षा हमारे लिए बेहद अहम

UNSC में नरेन्द्र मोदी, कहा- समुद्री सुरक्षा हमारे लिए बेहद अहम - In UNSC, Narendra Modi said maritime security is very important for us
नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सोमवार को कहा कि समुद्री सुरक्षा हम सबके लिए बहुत ही अहम है। मोदी भारत के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने इस बैठक की अध्‍यक्षता की है।

भारत की अध्यक्षता में हो रही बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि मेरीटाइम सिक्योरिटी का ढांचा बनाया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमने बांग्लादेश के साथ मिलकर मेरीटाइम विवाद को सुलझाया।

समुद्री सुरक्षा पर ओपन डिबेट में मोदी ने कहा कि समुद्री सुरक्षा के लिए कई तरह की चुनौतियां हैं। पाइरेसी और आतंकवाद के लिए समुद्र का दुरुपयोग किया जाता है। उन्होंने कहा कि समुद्री रास्ते अंतरराष्ट्रीय व्यापार के लिए लाइफलाइन हैं। ऐसे में हमें समुद्री धरोहर के दुरुपयोग को रोकना होगा। 
ये भी पढ़ें
मुसलमानों के खिलाफ भड़काऊ नारे वाले वायरल वीडियो से विवादों के घेरे में आए अश्विनी उपाध्याय से सीधी बातचीत