गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Hyderabad Case : NHRC breaking
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 6 दिसंबर 2019 (14:47 IST)

Hyderabad Case : मानवाधिकार आयोग ने मांगी रिपोर्ट

Hyderabad Case : मानवाधिकार आयोग ने मांगी रिपोर्ट - Hyderabad Case : NHRC breaking
नई दिल्ली। हैदराबाद पुलिस ने शुक्रवार तड़के एक मुठभेड़ में महिला वेटनरी डॉक्टर से गैंगरेप और हत्या के 4 आरोपियों को एक मुठभेड़ में मार गिराया। राष्‍ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने इस मामले को संज्ञान लेते हुए तेलंगाना के डीजी से रिपोर्ट मांगी है। 
 
एनएचआरसी ने महानिदेशक (जांच) से कहा है कि वह इस मामले की जांच के लिए तुरंत एक टीम भेजे। आयोग ने कहा कि एक एसएसपी की अध्यक्षता में टीम को तुरंत मुठभेड़ स्थल पर भेजा जाए। आयोग ने उम्मीद जताई की जांच टीम जल्द अपनी रिपोर्ट सौंप देगी।
 
इस बीच हैदराबाद में घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम पहुंच गई है और वहां का जायजा ले रही है। फॉरेंसिक टीम में गांधी अस्पताल के 5 विशेषज्ञ शामिल हैं। घटनास्थल की तस्वीरें देखने से पता चलता है कि चारों आरोपियों की डेड बॉडी एक दूसरे से 20 से 30 फीट की दूरी पर पड़ी हुई है।
ये भी पढ़ें
Hyderabad Case : एक आरोपी के हाथ में दिखी पिस्तौल