गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. hyderabad airport
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 26 नवंबर 2014 (15:01 IST)

हैदराबाद एयरपोर्ट से नहीं हटेगा एनटीआर का नाम

हैदराबाद एयरपोर्ट से नहीं हटेगा एनटीआर का नाम - hyderabad airport
नई दिल्ली। हैदराबाद हवाई अड्डे का नाम बदले जाने की मांग पर कांग्रेस सदस्यों के राज्यसभा में बुधवार को भारी हंगामा किए जाने के बावजूद सरकार ने इसके घरेलू टर्मिनल का नाम एनटी रामाराव पर रखे जाने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करने से साफ इंकार कर दिया। 
 
इस मुद्दे पर हुए भारी हंगामे के कारण सदन की बैठक दो बार के स्थगन के बाद दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
 
सरकार ने स्पष्ट किया कि हैदराबाद स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से राजीव गांधी का नाम नहीं हटाया गया है लेकिन वहां घरेलू टर्मिनल को एनटी रामाराव के नाम पर रखने के फैसले पर पुनर्विचार नहीं होगा।
 
कांग्रेस के आनंद शर्मा, आनंद भास्कर रापोलू सहित कई सदस्यों ने आरोप लगाया कि हैदराबाद के शमसाबाद हवाई अड्डे का नाम राजीव गांधी पर रखा गया था लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार ने इसका नाम बदलकर पूर्व प्रधानमंत्री का अपमान किया है।
 
इस मामले में सरकार का रुख स्पष्ट करते हुए सदन के नेता और वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि सरकार की मंशा किसी का अपमान करने की नहीं है।
 
उन्होंने कहा कि यह बेहद महत्वपूर्ण मुद्दा है। राजीव गांधी और एनटी रामाराव दोनों ही देश के सम्मानित नेता हैं। हम किसी का असम्मान नहीं कर रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि शमसाबाद हवाई अड्डे के अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल का नाम राजीव गांधी के नाम पर है और इसे बदला नहीं गया है। इसके घरेलू टर्मिनल का नाम एनटी रामाराव के नाम पर था और हम इस पर कायम हैं।
 
जेटली ने यह भी स्पष्ट किया कि कांग्रेस नेता मांग कर रहे हैं कि घरेलू टर्मिनल का नाम एनटी रामाराव के बजाय राजीव गांधी पर रखा जाए जिसे हम स्वीकार नहीं कर सकते। (भाषा)