गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. क्या फांसी के फंदे से बच पाएंगे निर्भया के गुनाहगार, 2 दोषियों की क्यूरेटिव पिटिशन पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
Written By
Last Updated : मंगलवार, 14 जनवरी 2020 (10:00 IST)

क्या फांसी के फंदे से बच पाएंगे निर्भया के गुनाहगार, 2 दोषियों की क्यूरेटिव पिटीशन पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

Nirbhaya scandal | क्या फांसी के फंदे से बच पाएंगे निर्भया के गुनाहगार, 2 दोषियों की क्यूरेटिव पिटिशन पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
नई दिल्ली। निर्भया के दोषियों विनय शर्मा और मुकेश सिंह की क्यूरेटिव पिटीशन पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। पटियाला हाउस कोर्ट द्वारा डेथ वॉरंट जारी होने के बाद दोनों दोषियों ने सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका दायर की है। पटियाला हाउस अदालत ने 22 जनवरी को दोषियों को फांसी देने के लिए डेथ वॉरंट जारी किया था।
 
क्यूरेटिव याचिका पर जस्टिस एनवी रमन्ना, जस्टिस अरुण मिश्रा, जस्टिस आरएफ नरीमन, जस्टिस आर. भानुमती और जस्टिस अशोक भूषण की 5 जजों की बेंच सुनवाई करेगी।
निर्भया के सभी 4 दोषियों को फंदे से लटकाने का अभ्यास तिहाड़ जेल में डमी पर किया गया। दिल्ली की अदालत ने चारों दोषियों मुकेश (32), पवन गुप्ता (25), विनय शर्मा (26) और अक्षय कुमार सिंह (31) का डेथ वॉरंट जारी किया था। अदालत ने चारों को 22 जनवरी को सुबह 7 बजे तिहाड़ जेल में फांसी देने का आदेश दिया है।
ये भी पढ़ें
CAA : BJP विधायक का ऐलान, किसी भी मुसलमान को देश से निकाला तो दे दूंगा इस्तीफा