गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. कोझिकोड विमान हादसा : राहत कार्यों का जायजा लेने कोझिकोड पहुंचे नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी
Written By
Last Updated : शनिवार, 8 अगस्त 2020 (14:58 IST)

कोझिकोड विमान हादसा : राहत कार्यों का जायजा लेने कोझिकोड पहुंचे नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी

Hardeep Singh Puri | कोझिकोड विमान हादसा : राहत कार्यों का जायजा लेने कोझिकोड पहुंचे नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी
नई दिल्ली। नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को कहा कि वे 1 दिन पहले हुए एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान दुर्घटना के बाद की स्थिति एवं राहत कार्यों का जायजा लेने कोझिकोड पहुंचे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वे नागर विमानन के वरिष्ठ अधिकारियों और पेशेवरों के साथ विचार-विमर्श करेंगे। पुरी ने ट्वीट किया कि दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान का डिजिटल फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (डीएफडीआर) और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (सीवीआर) बरामद कर लिया गया है। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो जांच कर रहा है।
शुक्रवार को शाम 7 बजकर 40 मिनट पर दुबई से 190 लोगों के साथ आ रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान शुक्रवार रात भारी बारिश के बीच कोझिकोड हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान हवाई पट्टी से फिसलने के बाद 35 फुट गहरी खाई में जा गिरा और उसके 2 टुकड़े हो गए। विमान में सवार कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई।
 
डीजीसीए के एक अधिकारी ने कहा कि ये उपकरण (डीएफडीआर और सीवीआर) विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो के पास हैं और इन्हें आगे की जांच के लिए दिल्ली भेजा जाएगा। पुरी ने ट्वीट किया कि शुक्रवार शाम हुए हवाई हादसे के बाद राहत कार्यों के क्रियान्वयन एवं स्थिति का जायजा लेने के लिए कोझिकोड पहुंचा हूं। मंत्री ने कहा कि शुक्रवार शाम कोझिकोड में हुए विमान हादसे में जान गंवाने वाले 18 लोगों के परिवार एवं दोस्तों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
नाटकीय ढंग से बिकरू कांड के आरोपी ने किया सरेंडर और बोला मुझे बहुत है आत्मग्लानि...