मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. GST
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 30 जून 2017 (14:16 IST)

जीएसटी पर बवाल, क्या समर्थन करेगी सपा...

जीएसटी पर बवाल, क्या समर्थन करेगी सपा... - GST
लखनऊ। देश में माल एवं सेवाकर (जीएसटी) लागू होने के महज कुछ घंटे बाकी रहने के बावजूद समाजवादी पार्टी (सपा) का इस बारे में रुख स्पष्ट नहीं हुआ है। सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी जहां सपा को जीएसटी के पक्ष में बता रहे हैं वहीं वरिष्ठ नेता नरेश अग्रवाल जीएसटी को काला कानून ठहरा रहे हैं।

चौधरी ने जीएसटी को लेकर सपा के रुख के बारे में पूछे जाने पर बताया कि सपा पहले ही इस कानून के पक्ष में रही है और उसने संसद में इसका समर्थन भी किया था। उन्होंने कहा ऐसे में सपा के जीएसटी के पक्ष में होने का रुख बिलकुल स्पष्ट है।

दूसरी ओर, सपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य नरेश अग्रवाल ने कहा कि जीएसटी एक काला कानून है और इससे देश में ईस्ट इंडिया कंपनी के काल वाले हालात फिर से पैदा हो जाएंगे। जीएसटी को लेकर संसद में आयोजित होने वाले सत्र में अपनी शिरकत की संभावना के बारे में पूछे जाने पर अग्रवाल ने कहा कि वे इस बारे में ऐन वक्त पर कोई निर्णय लेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सपा जीएसटी का समर्थन नहीं करेगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जीएसटी पर इंदौर के बाजार बंद, दो जुलाई से भूख हड़ताल