शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Government will appoint 3 joint secretaries, 27 directors, 13 deputy secretaries through lateral entry
Written By
Last Modified: बुधवार, 17 मार्च 2021 (20:41 IST)

सरकार करेगी 3 संयुक्त सचिवों, 27 निदेशकों, 13 उप सचिवों की नियुक्ति

सरकार करेगी 3 संयुक्त सचिवों, 27 निदेशकों, 13 उप सचिवों की नियुक्ति - Government will appoint 3 joint secretaries, 27 directors, 13 deputy secretaries through lateral entry
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने लेटरल एंट्री (पार्श्व प्रवेश) के माध्यम से 3 संयुक्त सचिवों, 27 निदेशकों और 13 उप सचिवों की नियुक्ति का प्रस्ताव रखा है। लोकसभा को बुधवार को यह जानकारी दी गई। लेटरल एंट्री या पार्श्व प्रवेश से आशय सरकारी विभागों में निजी क्षेत्र के विशेषज्ञों की भर्ती से है।

कार्मिक राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में सदन में कहा, प्रारंभ में 2018-19 के दौरान संयुक्त सचिवों के 10 पदों की लेटरल तरीके से भर्ती करने का फैसला किया गया था। आठ संयुक्त सचिवों की नियुक्ति की गई और इनमें से सात लोग पदों पर हैं। तदनुसार संयुक्त सचिव स्तर पर तीन पदों को भरने का प्रस्ताव है।

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही निदेशक स्तर के 27 पदों को और उप सचिव स्तर के 13 पदों को संविदा या प्रतिनियुक्ति आधार पर पार्श्व प्रवेश के माध्यम से भरने का प्रस्ताव है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
इंदौर एयरपोर्ट पर 7 कारतूसों के साथ पकड़ाया गुजरात का कारोबारी