शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. government responded in Notbandi case
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 दिसंबर 2018 (10:44 IST)

बंद हो चुके 500 और 1000 के नोट वापस लेने पर आया सरकार का जवाब

बंद हो चुके 500 और 1000 के नोट वापस लेने पर आया सरकार का जवाब - government responded in Notbandi case
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने इस बात से इंकार किया कि चलन से बाहर हो गए और जनता के पास बचे 500 और 1000 रुपए के नोटों को वापस लेने पर विचार कर रही है। वित्त राज्यमंत्री पी. राधाकृष्णन ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी।


पी. राधाकृष्णन ने इस मुद्दे पर कोई भी ठोस टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। विश्वंभर प्रसाद निषाद, सुखराम सिंह यादव और छाया वर्मा ने सवाल किया था कि क्या यह सच है कि नोटबंदी की समय-सीमा के बाद भी लोगों के पास चलन से बाहर हो गए नोट पड़े हैं और उसका प्रयोग नहीं होने से लोग हतोत्साहित हैं।

इसके जवाब में राधाकृष्णन ने कहा कि इस मुद्दे पर कोई निश्चित टिप्पणी करना कठिन है। हालांकि विनिर्दिष्ट बैंक नोटों की अदला-बदली के लिए हमें कुछ अनुरोध प्राप्त हुए हैं।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को 500 और 1000 रुपए के नोटों को चलन से बाहर कर दिया था। इसके बाद लोगों को एक समय सीमा दी गई थी जिसमें वे बैंकों में इन नोटों को जमा करवाकर इसे बदल सकते थे।
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश : हार के बाद बीजेपी में हाहाकार, पराजित नेताओं ने संगठन को ठहराया जिम्मेदार