शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Gopal Krishna Manohar Parrikar
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 10 नवंबर 2014 (00:11 IST)

खासे भावुक हैं 'मिस्टर क्लीन'

खासे भावुक हैं 'मिस्टर क्लीन' - Gopal Krishna Manohar Parrikar
-सुनील जैन
 
नई दिल्ली। 'मिस्टर क्लीन' की छवि के साथ गोवा में दो बार मुख्यमंत्री रहने के बाद दिल्ली की और कूच करने से पहले डबडबाई आंखों को पोंछते दिखे मनोहर गोपाल कृष्ण प्रभु पर्रिकर कुशल प्रशासक के साथ-साथ अक्सर सार्वजनिक तौर पर भावुक होते  दिख जाते हैं।
 
कल गोवा छोड़ने से पहले प्रेस से बातचीत के दौरान 58 वर्षीय पर्रिकर डबडबाई आंखों को अपने हाथों से पोंछते दिखे। केन्द्रीय मंत्रिमंडल में  आज केबिनेट मंत्री पद की शपथ लेने वाले पर्रिकर  गोवा के स्थापना के बाद से केन्द्रीय मंत्रिमंडल में केबिनेट मंत्री  की शपथ लेने वाले गोवा के पहले मंत्री हैं।  समझा जाता है कि पर्रिकर को रक्षा मंत्रालय की जिम्मेवारी दी जा सकती है।
 
उनके प्रशंसकों का कहना है कि वे मध्यम वर्ग के आम आदमी जैसे हैं, जो जमकर काम करते हैं, अपनी जिम्मेवारी पूरी शिद्दत से निभाते हैं, उनके भाषणों का लहजा भी ऐसा है, जो जनता को सीधे जोड़ता है। भाषणों में वे कई बार भावुक हो उठते हैं। गोवा के मुख्यमंत्रीर हने के दौरान अक्सर स्कूटर पर  दिखने वाले पर्रिकर के बारे में एक किस्सा खासा चर्चित है, जबकि पणजी के एक  पांच सितारा होटल के दरबान ने उनके साधारण से कपड़े देख उन्हें होटल में घुसने से रोक दिया था, अपनी पहचान बताने पर भी दरबान उनकी बात पर यकीन करने को तैयार नहीं हुआ। आईआईटी से पढ़ने वाले  वे देश के पहले मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने मुंबई आईआईटी से मेट्रर्जिकल इंजीनियरी पास की है।
 
उनके बारे में लोगों का कहना है कि वे  हर रोज़ 18 घंटे काम करते हैं। हर फ़ाइल बारीक़ी से देखते हैं और उनके निर्देश स्पष्ट होते हैं। उन्हें एक काबिल प्रशासक के तौर पर देखा जाता है, और  वे अलोकप्रिय फैसले लेने से भी हिचकते नहीं हैं, हालांकि हाल के दिनों में उन्‍हें अपने कुछ वादों से पीछे हटता हुए  भी देखा गया है। 'मिस्टर क्लीन' की छवि के साथ'साथ उनके बारे में यह भी कहा जाता है कि चुनावों के दौरान चंदा जुटाने की उनकी क़ाबिलियत  भी काबिलेतारीफ है। पर्रिकर को संघ का भरोसा हासिल है, वे संघ के प्रचारक रह चुके हैं। (वीएनआई)