मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Gautam Gambhir, Manoj Vajpai Padam Puraskar
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 25 जनवरी 2019 (22:38 IST)

गौतम गंभीर, मनोज वाजपेयी समेत 112 को पद्म पुरस्कार

गौतम गंभीर, मनोज वाजपेयी समेत 112 को पद्म पुरस्कार - Gautam Gambhir, Manoj Vajpai Padam Puraskar
नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, दिवंगत संगीतकार एवं गीतकार भूपेन हजारिका और समाजसेवी नानाजी देशमुख को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न, लोक गायिका तीजन बाई सहित चार हस्तियों को पद्म विभूषण तथा जाने-माने पत्रकार कुलदीप नैय्यर और पर्वतारोही बच्छेन्द्री पॉल सहित 14 हस्तियों को पद्म भूषण से सम्मानित करने की घोषणा की गई है।

इसके अलावा क्रिकेटर गौतम गंभीर, अभिनेता मनोज वाजपेयी, डॉ संदीप गुलेरिया, गायक शंकर महादेवन और पूर्व नौकरशाह एस जयशंकर सहित 94 हस्तियों को पद्म श्री से अलंकृत किया जाएगा।
 
पद्म विभूषण पाने वाली अन्य हस्तियों में जिबूती के नागरिक इस्माइल उमर गुएल, अनिल कुमार मणिभाई नाइक और बलवंत मोरेश्वर पुरंदरे हैं। पद्म भूषण के लिए चुनी गई हस्तियों में सांसद हुकुमदेव नारायण, सांसद सुखदेव सिंह ढिंढसा ,पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष करिया मुंडा तथा जाने माने व्यवसायी महाशय धर्मपाल गुलाटी भी शामिल हैं।
 
पद्म श्री पाने वाली हस्तियों में फिल्म अभिनेता और कोरियोग्राफर प्रभु देवा ,पत्रकार देवेन्द्र स्वरूप, तबला वादक स्वपन चौधरी और शिल्पकार फय्याज अहमद जॉन शामिल हैं।
 
पद्म पुरस्कारों से सम्मानित की जाने वाली हस्तियों में 21 महिलाएं, 11 विदेशी और प्रवासी भारतीय, आठ खिलाड़ी और एक किन्नर शामिल है। तीन हस्तियों को यह सम्मान मरणोपरांत दिया जा रहा है। ये पुरस्कार सामाजिक कार्य, लोक मामलों, विज्ञान और इंजीनियरिंग, व्यापार, उद्योग, चिकित्सा, साहित्य, शिक्षा, और सिविल सर्विस के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दिए जाते हैं।
 
इन पुरस्कारों की घोषणा हर वर्ष गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर की जाती है। राष्ट्रपति हर वर्ष मार्च और अप्रैल में भव्य समारोह में ये पुरस्कार प्रदान करते हैं। 
ये भी पढ़ें
जुकरबर्ग बोले, फेसबुक नहीं बेचता है लोगों का डाटा