गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Former Union Minister Dilip Ray's jail sentence suspended
Written By
Last Modified: मंगलवार, 27 अक्टूबर 2020 (23:53 IST)

कोयला घोटाला : हाईकोर्ट ने पूर्व मंत्री दिलीप रे की 3 वर्ष जेल की सजा निलंबित की

कोयला घोटाला : हाईकोर्ट ने पूर्व मंत्री दिलीप रे की 3 वर्ष जेल की सजा निलंबित की - Former Union Minister Dilip Ray's jail sentence suspended
नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने 1999 में झारखंड में कोयला ब्लॉक के आवंटन में अनियमितताओं को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप रे की 3 वर्ष जेल की सजा मंगलवार को निलंबित कर दी।

मामले से जुड़े एक वकील के मुताबिक न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत ने सीबीआई को नोटिस जारी किया और रे की याचिका पर एजेंसी से जवाब मांगा। रे ने याचिका दायर कर मामले में खुद को दोषी ठहराने एवं सजा दिए जाने को चुनौती दी है।

वकील ने कहा कि छुट्टी के दौरान मामले पर सुनवाई करने वाले उच्च न्यायालय ने अपील को स्वीकार किया और अगली सुनवाई की तारीख 25 नवंबर तय की। अटलबिहारी वाजपेयी की सरकार में कोयला राज्यमंत्री रहे 68 वर्षीय रे को निचली अदालत ने सोमवार को 3 वर्ष कैद की सजा सुनाई और उन पर 10 लाख रुपए का जुर्माना भी किया था।

रे के अलावा निचली अदालत ने उस समय मंत्रालय में वरिष्ठ अधिकारी रहे प्रदीप कुमार बनर्जी और नित्यानंद गौतम को भी 3-3 वर्ष कैद की सजा सुनाई। दोनों की उम्र करीब 80 वर्ष है। इसने कैस्ट्रन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (सीटीएल) के निदेशक महेंद्र कुमार अग्रवाल (75) को भी इतने ही वर्ष जेल की सजा दी।

बहरहाल, निचली अदालत ने दोषी व्यक्तियों को 1 महीने की जमानत दी ताकि वे फैसले को ऊपरी अदालतों में चुनौती दे सकें। इसने बनर्जी और गौतम पर 2-2 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जबकि अग्रवाल को 60 लाख रुपए जुर्माना भरने के लिए कहा गया। इसने सीटीएल और कैस्ट्रन खनन लिमिटेड (सीएमएल) पर क्रमश: 60 लाख रुपए और 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया।
दोनों कंपनियों को मामले में दोषी ठहराया गया था। निचली अदालत में सीबीआई की तरफ से पेश हुए लोक अभियोजक वीके शर्मा और एपी सिंह ने दोषियों के लिए अधिकतम सजा की मांग की थी। मामला झारखंड के गिरिडीह में 1999 में ब्रह्मडीहा कोयला ब्लॉक के आवंटन से जुड़ा हुआ है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश के घर NCB की रेड, बरामद हुई ड्रग्स