शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Formation of 96 new PSUs in 8 years
Written By
Last Modified: रविवार, 17 अप्रैल 2022 (12:52 IST)

8 साल में 96 नए सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों का गठन, कुल 256 में से 171 फायदे में

8 साल में 96 नए सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों का गठन, कुल 256 में से 171 फायदे में - Formation of 96 new PSUs in 8 years
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने 2014 से 96 नए केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों (सीपीएसई) का गठन किया है। आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। नए सार्वजनिक उपक्रमों में से ज्यादातर का मुख्यालय दिल्ली में है।

इस सूची में 2018 में गठित एयर इंडिया एसेट्स होल्डिंग लि. (एआईएएचएल) शामिल हैं। इस इकाई का गठन एयर इंडिया की गैर प्रमुख संपत्तियों और देनदारियों को रखने के लिए किया गया था।

इसके अलावा नए सार्वजनिक उपक्रमों में बीएसएनएल टावर कॉर्पोरेशन का गठन भी 2018 में हुआ था। अन्य नए बने सार्वजनिक उपक्रमों में कॉनकोर लास्ट माइल लॉजिस्टिक्स (2020), इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्जीबिशन सेंटर लि. (2020) शामिल हैं।

वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले आठ साल में एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लि. (2020), एनएसआईसी वेंचर कैपिटल फंड लि. (2020), राजगढ़ ट्रांसमिशन लि. (2020) और सागरमाला डेवलपमेंट कंपनी लि. (2016) का भी गठन हुआ है।

तीन-तीन सीपीएसई का गठन छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में हुआ है। वहीं झारखंड में देवघर एयरपोर्ट लि. सहित चार नए सार्वजनिक उपक्रम बने हैं। कर्नाटक में पांच, केरल में तीन, महाराष्ट्र, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में दो-दो और पंजाब और तेलंगाना में एक-एक सीपीएसई का गठन हुआ है।

आंकड़ों के अनुसार, 31 मार्च, 2020 तक 256 केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम काम कर रहे थे। इनमें से 171 लाभ में और 84 घाटे में थे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
आखिर एलन मस्क ने क्यों किया झूठा और भ्रामक ट्वीट, अब कोर्ट ने भी माना