बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. firing on LOC
Written By
Last Updated :जम्मू , मंगलवार, 7 अक्टूबर 2014 (10:10 IST)

पाकिस्तान ने फिर पार की हद, 40 चौकियों पर गोलीबारी

पाकिस्तान ने फिर पार की हद, 40 चौकियों पर गोलीबारी - firing on LOC
जम्मू। इस माह 17वीं बार संघषर्विराम का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तानी रेंजरों ने जम्मू कश्मीर के जम्मू और सांबा जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगीं 40 चौकियों और आसपास के 25 इलाकों पर मोर्टार दागे तथा गोलीबारी की जिससे तीन लोग घायल हो गए।
 
पाकिस्तान द्वारा किए गए संघषर्विराम उल्लंघन का बीएसएफ के जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया और कुछ इलाकों में अभी भी दोनों पक्षों में गोलीबारी जारी है।
 
बीएसएफ के प्रवक्ता विनोद यादव ने बताया, 'पाकिस्तानी रेंजरों ने एक बार फिर बिना किसी उकसावे के, कल रात नौ बजे से अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगी बीएसएफ चौकियों पर मोर्टार दागे और भारी गोलीबारी की।'

बीएसएफ के प्रवक्ता यादव ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में बीएसएफ की कम से कम 40 सीमा चौकियां प्रभावित हुई हैं।
 
उन्होंने बताया कि गोलाबारी और गोलीबारी में जम्मू तथा सांबा जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगने वाले अरनिया, आर एस पुरा, कानाचक तथा परगवाल सब सेक्टरों को निशाना बनाया गया है।
 
उन्होंने कहा, 'सभी स्थानों पर बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया।' उन्होंने बताया कि कुछ इलाकों, खासकर परगवाल में गोलीबारी अभी भी जारी है। (भाषा)