गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Famous Urdu poet Rahat Indori passes away
Written By
Last Modified: मंगलवार, 11 अगस्त 2020 (18:30 IST)

राहत इंदौरी का निधन, कोरोनावायरस से संक्रमित थे मशहूर शायर

राहत इंदौरी का निधन, कोरोनावायरस से संक्रमित थे मशहूर शायर - Famous Urdu poet Rahat Indori passes away
इंदौर। मशहूर शायर राहत इंदौरी (Rahat Indori) का शहर के अरबिन्दो अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्हें मंगलवार को ही कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 
 
राहत को सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इससे पहले 70 वर्षीय राहत ने खुद ट्‍वीट कर जानकारी दी थी कि कोविड-19 के शुरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल सोमवार को मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
 
राहत इंदौरी का 1 जनवरी 1950 मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में जन्म हुआ था। राहत का जन्म कपड़ा मिल कर्मचारी रफ्तुल्लाह कुरैशी और मकबूल उन निशा बेगम के यहां हुआ। वे उन दोनों की चौथी संतान थे।  उनकी प्रारंभिक शिक्षा शहर के नूतन स्कूल इंदौर में हुई।
 
विभिन्न मंचों पर अपनी रचनाओं का पाठ कर चुके राहत ने इस्लामिया करीमिया कॉलेज इंदौर से 1973 में अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी की और 1975 में बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय, भोपाल से उर्दू साहित्य में एमए किया। तत्पश्चात 1985 में मध्यप्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय से उर्दू साहित्य में पीएचडी की उपाधि हासिल की। 
मध्यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहत इंदौरी के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा- अपनी शायरी से लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करने वाले मशहूर शायर, हरदिल अज़ीज़ श्री राहत इंदौरी का निधन मध्यप्रदेश और देश के लिए अपूरणीय क्षति है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों और चाहने वालों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति दें।
 
चौहान ने अपने ट्‍वीट में आगे लिखा- 
...राह के पत्थर से बढ़ कर कुछ नहीं हैं मंज़िलें 
रास्ते आवाज़ देते हैं सफ़र जारी रखो 
एक ही नदी के हैं ये दो किनारे दोस्तों
दोस्ताना ज़िंदगी से मौत से यारी रखो।
 
राहत जी आप यूं हमें छोड़ कर जाएंगे, सोचा न था। आप जिस दुनिया में भी हों, महफूज़ रहें, सफर जारी रहे।
 
भजन गायक अनूप जलोटा ने ट्‍वीट कर राहत इंदौरी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा- वे अपने खूबसूरत शब्दों के माध्यम से हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे। 
 
 
ये भी पढ़ें
Google सर्च पर नया फीचर, बनाएं अपना वर्चुअल विजिटिंग कार्ड