शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Enquire Patanjali's Putrajeevak Vati: Centre tells Uttarakhand
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 10 अगस्त 2016 (08:14 IST)

खुलेगा पतंजलि की विवादास्पद पुत्रजीवक वटी का राज, जांच के आदेश

खुलेगा पतंजलि की विवादास्पद पुत्रजीवक वटी का राज, जांच के आदेश - Enquire Patanjali's Putrajeevak Vati: Centre tells Uttarakhand
नई दिल्ली। केन्द्र ने उत्तराखंड सरकार से कहा है कि वह बाबा रामदेव के पतंजलि आयुर्वेद की विवादास्पद औषधि पुत्रजीवक वटी से जुड़े मुद्दों के बारे में पता लगाए। स्वास्थ्य राज्य मंत्री फगन सिंह कुलस्ते ने दिग्विजय सिंह के एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। 
 
उन्होंने कहा कि आयुष मंत्रालय ने उत्तराखंड सरकार से इस मामले की जांच करने और रिपोर्ट भेजने का अनुरोध किया है। कुलस्ते ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने अपनी रिपोर्ट अभी तक केन्द्र सरकार को नहीं सौंपी है।
 
उत्तराखंड सरकार ने स्वामी रामदेव की फार्मेसी द्वारा बनाई जाने वाली इस विवादास्पद दवा की जांच के लिए पिछले साल तीन सदस्यीय एक जांच समिति बनाई थी की और उसने अपनी रिपोर्ट सौंप दी। बताया जाता है कि यह रिपोर्ट योगगुरु के पक्ष में नहीं है। (भाषा)