मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. EC, Chhattisgarh, elections, transaction
Written By
Last Updated : गुरुवार, 31 दिसंबर 2015 (10:57 IST)

छत्तीसगढ़ : चुनाव आयोग ने दिए ऑडियो टेप मामले की जांच के आदेश

छत्तीसगढ़ : चुनाव आयोग ने दिए ऑडियो टेप मामले की जांच के आदेश - EC, Chhattisgarh, elections, transaction
नई दिल्ली/बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले साल विधानसभा की एक सीट के लिए हुए उपचुनाव से जुड़े एक कथित ऑडियो टेप के सामने आने के बाद चुनाव आयोग ने बुधवार को राज्य के मुख्य सचिव को इस मामले में ‘तत्काल उचित जांच’ गठित करने का निर्देश दिया। इस ऑडियो में उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के मैदान से हट जाने के पीछे कथित तौर पर वित्तीय प्रलोभन दिए जाने की बात की गई है।
चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने यहां कहा कि आयोग ने छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव को टेप मामले में सात जनवरी तक अपनी टिप्पणियों के साथ तथ्यात्मक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। 
 
ऑडियो टेप सामने आने के कुछ घंटों बाद आयोग ने यह कदम उठाया। इस आडियो टेप में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी, उनके पुत्र अमित जोगी, उनके ‘सहयोगियों’ तथा मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामाद के बीच कथित बातचीत है जो अंतागढ़ (सुरक्षित) सीट का उपचुनाव ‘फिक्स’ करने के लिए है।
 
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजित जोगी के बेटे अमित जोगी ने अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने बिलासपुर थाने में ये मामला दर्ज करवाया है। 
 
कांग्रेस के नेता अमित जोगी ने कहा है कि टेप में मेरे और पिता की आवाज फर्जी है। अगर इसकी जांच कराई जाए तो सारी सच्चाई सामने आ जाएगी। वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह का कहना है कि ये कांग्रेस की कलह का नतीजा है। इस डील में मेरा और मेरे परिवार के किसी सदस्य का हाथ नहीं है।
 
छत्‍तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेश बघेल ने कांग्रेस भवन में विधायक अमित जोगी को 'कारण बताओ नोटिस' जारी किया। साथ ही पूर्व सीएम अजीत जोगी से मामले की जानकारी लेने की बात कही है। भूपेश बघेल ने कहा कि अगर अमित जोगी का जवाब संतोषजनक नहीं रहा तो उनको पार्टी से निकाला जाएगा।
 
दरअसल बुधवार को इंडियन एक्सप्रेस ने एक टेप जारी करते हुए दावा किया था कि अंतागढ़ विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में कांग्रेस और बीजेपी में डील हुई थी, जिसके तहत कांग्रेस उम्‍मीदवार मंटूराम पवार ने एन मौके पर नाम वापस ले लिया था। इससे भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग की जीत हो गई थी।
 
ऑडियो टेप के आधार पर दावा किया गया है कि तत्‍कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष भूपेश बघेल को कमजोर साबित करने के लिए रमन सिंह ने मुख्‍यमंत्री रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्‍ता से डील की थी।
 
ऑडियो टेप में कथित रूप से अजीत जोगी, उनके बेटे अमित जोगी, जोगी के करीबी फिरोज सिद्दिकी और पुनीत गुप्‍ता की आवाज है। इनलोगों की अधिकतर बातचीत उपचुनाव से ठीक एक हफ्ते पहले की है। (वार्ता)