बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. E-ticket booking of railway passenger
Written By
Last Modified: सोमवार, 8 फ़रवरी 2016 (12:06 IST)

ई-टिकट बुक कराने वालों के लिए बड़ी राहत

ई-टिकट बुक कराने वालों के लिए बड़ी राहत - E-ticket booking of railway passenger
नई दिल्ली। ई-टिकट बुक कराने वाले यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से बड़ी राहत की खबर है। अब टिकट बुक होने के बाद भी ऑनलाइन जाकर उसके बोर्डिंग स्टेशन को बदल सकते हैं। पहले इसके लिए रेलवे की टिकट खिड़की पर जाना पड़ता था और काफी कागजात भी लगते थे।
गौरतलब है कि इससे पहले बोर्डिंग स्टेशन (जिस स्टेशन से यात्रा शुरू करनी हो) में बदलाव के लिए रेजर्वेशन सेंटर पर जाना होता था। वहां ई-टिकट के फोटो कॉपी के साथ ही फोटो पहचान पत्र देना होता था। इसके बाद जाकर बोर्डिंग स्टेशन में बदलाव होता था।
 
इसके साथ ही यदि बिना बोर्डिंग स्टेशन में बदलाव किए हुए यात्री यदि अपने स्टेशन के बाद सवार होता है तो टीटीई के पास अधिकार है कि उसका टिकट रद्द कर दे। यह सुविधा 15 फरवरी से यात्री ले सकेंगे। इसके साथ ही यात्रा के दो दिनों पहले इसे बदला जा सकता है।
 
इसके लिए यात्री को अपने आईआरसीटीसी के रिजर्वेशन पोर्टल पर जाना होगा। वहां बुक हो चुके टिकट के पास बोर्डिंग बदलने का विकल्प आने लगेगा। उसमें बुक हो चुके स्टेशनों के बीच कहीं से भी बोर्डिंग करने की सुविधा हो सकेगी। हालांकि स्टेशन कम होने या यात्रा कम होने की दशा में भी किराया वापस नहीं किया जाएगा। (वार्ता)