बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Dusty storm will run in Rajasthan
Written By
Last Updated : शनिवार, 8 मई 2021 (08:53 IST)

Weather Alert: राजस्थान में चलेगी धूलभरी आंधी, एमपी के पश्चिमी हिस्सों में हुई हल्की बारिश

Weather Alert: राजस्थान में चलेगी धूलभरी आंधी, एमपी के पश्चिमी हिस्सों में हुई हल्की बारिश - Dusty storm will run in Rajasthan
नई दिल्ली। एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू और कश्मीर के ऊपर बना हुआ है तथा ईरान के पूर्वी हिस्सों में एक और पश्चिमी विक्षोभ है। पश्चिम राजस्थान के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का चित्र बना हुआ है तथा एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मध्यप्रदेश के मध्य भागों में है और इस क्षेत्र से एक निम्न दबाव की रेखा झारखंड तथा गंगीय पश्चिम बंगाल होते हुए पूर्वोत्तर राज्यों तक जा रही है। एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर आंतरिक कर्नाटक पर है और एक निम्न दबाव की रेखा यहां से दक्षिण केरल तक जा रही है।

 
स्काईमेट से प्राप्त समाचार के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान लंबे समय तक शुष्क रहने के बाद पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और उत्तरप्रदेश में बारिश, गरज और धूलभरी आंधी देखी गई। न्यूनतम तापमान में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तरप्रदेश और उत्तर मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में 4 से 5 डिग्री तक गिर गया है। उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, गंगीय पश्चिम बंगाल, असम और केरल व सिक्किम कुछ भागों में 1 या 2 स्थानों पर भारी बारिश के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई।

 
अगले 24 घंटों के दौरान उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय और केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ 1-2 स्थानों पर भारी बारिश होने की उम्मीद है। पश्चिमी हिमालय, शेष उत्तर-पूर्व भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, मध्य और पूर्वी उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्सों, ओडिशा, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कर्नाटक भागों और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। लक्षद्वीप और मध्यप्रदेश में 1-2 स्थानों पर हल्की बारिश की उम्मीद है। राजस्थान के कुछ हिस्सों में धूलभरी आंधी संभव है।