गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Diwali, Dipawali
Written By

निकल दरिद्रा, लक्ष्मी आई...

निकल दरिद्रा, लक्ष्मी आई... - Diwali, Dipawali
-सुनील जैन
नई दिल्ली। देश भर में चल रहे स्वच्छता अभियान के बीच दीपावली पर एक पांरपरिक लोक कथा- देवी लक्ष्मी इस रात अपनी बहन दरिद्रा के साथ भू-लोक की सैर पर आती हैं। जिस घर में साफ-सफाई और स्वच्छता रहती है वहां मां लक्ष्मी अपने कदम रखती हैं और जिस घर में ऐसा नहीं होता वहां दरिद्रा अपना डेरा जमा लेती है।


 
प्रचलित प्रथा के अनुसार दीपावली के अगले दिन ब्रह्म मुहूर्त में घर की साफ-सफाई के बाद घर की बड़ी-बूढ़ी दादी मां देवी लक्ष्मी का आह्वान करती हैं और दरिद्रा को बाहर जाने को कहती हैं। इसके लिए कहीं-कहीं सूप को सरकंडे से पीटा जाता है तो कहीं पुराने छाज में घर का कूड़ा भरकर घर से बाहर  निकाला जाता है। इस क्रम में महिलाएं बोलती जाती हैं 'अन्न, धन, लक्ष्मी घर में पधारो, दरिद्रा घर से जाओ जाओ, निकल दरिद्रा, लक्ष्मी आई।' (वीएनआई)