शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Desktop, smart Phone, TV survey
Written By
Last Updated :मुंबई , मंगलवार, 25 अप्रैल 2017 (23:55 IST)

चला स्मार्टफोन का जादू, टीवी पर पड़ा असर...

चला स्मार्टफोन का जादू, टीवी पर पड़ा असर... - Desktop, smart Phone, TV survey
मुंबई। लोग टीवी के बजाए अब लैपटॉप और स्मार्टफोन पर अपने पसंदीदा कार्यक्रम पसंद करते हैं। इस वजह से टीवी पर कार्यक्रम देखने वालों की संख्या में भारी कमी आई है। 
 
26 देशों में 26000 उपभोक्ताओं पर कराए गए एक ऑनलाइन सर्वेक्षण के अनुसार, 'उपभोक्ता लैपटॉप, डेस्कटॉप निजी कम्प्यूटर और स्मार्टफोन पर टीवी कार्यक्रम देखना अधिक पसंद करते हैं।'
 
रिपोर्ट में कहा गया है, '10 में से चार से अधिक उपभोक्ताओं ने कहा कि वे टीवी कार्यक्रम लैपटाप या डेस्कटॉप पर देखना अधिक पसंद करेंगे। पिछले साल सर्वेक्षण में 32 प्रतिशत लोगों ने यह बात कही थी।' पिछले साल 10 प्रतिशत की तुलना में इस साल करीब 13 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे टीवी कार्यक्रम अपने स्मार्टफोन पर देखने को वरीयता देंगे।
 
हालिया सर्वेक्षण में कहा गया है कि पिछले साल के 38 प्रतिशत उपभोक्ताओं की तुलना में इस साल पांच में से एक उपभोक्ता (19 प्रतिशत) अब टीवी पर खेल देखना पसंद करते हैं।
 
रिपोर्ट के अनुसार भारत में टीवी पर कार्यक्रम देखना पसंद करने वाले लोगों की संख्या में बड़ी गिरावट आई है। इस संख्या में 78 प्रतिशत (47 प्रतिशत से गिरकर 10 प्रतिशत) की गिरावट आई है। अमेरिका में इस मामले में 57 प्रतिशत और ब्रिटेन में 55 प्रतिशत की गिरावट आई है।
 
एक्सेंचर इंडिया के प्रबंध निदेशक आदित्य चौधरी ने कहा कि वाईफाई और ब्रॉडबैंड की मदद से खासकर मोबाइल की वजह से बढ़ती इंटरनेट की पहुंच के कारण यह रुझान बढ़ा है। (भाषा)