गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. deepavali 2014
Written By
Last Modified: गुरुवार, 23 अक्टूबर 2014 (10:05 IST)

देशभर में आज दीपावली पर्व की रौनक, मोदी ने दी बधाई

देशभर में आज दीपावली पर्व की रौनक, मोदी ने दी बधाई - deepavali 2014
नई दिल्ली। हिन्दू, जैन, बौद्ध और सिखों का प्रमुख त्योहार दीपावली आज देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देशभर के लोगों को दिवाली की बधाई दी। मोदी आज कश्मीर में बाढ़ पीड़ितों के बीच रहकर दिवाली मनाएंगे।
 
दिल्ली में दिवाली के मौके पर मेट्रो ट्रेन आज रात 10 बजे तक चलेगी। सिर्फ 8 बजे तक मेट्रो सेवा देने का पहले लिया गया फैसला वापस ले लिया गया है। दीवाली और छठ के मौके पर ट्रेनों में भी अपने-अपने घर जाने वाले लोगों की भारी भीड़ रहती है।
 
भीड़ को देखते हुए दिल्ली के पांच स्टेशनों में 24 से 29 अक्टूबर तक प्लेटफॉर्म टिकट ना बेचने का फैसला लिया गया है. यूपी के वाराणसी में भी खिलाड़ियों ने अनूठी दीवाली मनाई है, मैदान में बीस-बीस हजार दीपक और मोमबत्तियां सजाई गईं थी. यूपी के इलाहाबाद में भी एक साथ इक्यावन हजार मोमबत्तियां और दीपक जलाकर मदन मोहन मालवीय स्टेडियम के ट्रैक की पूजा की गई.
 
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में दिवाली के मौके पर आज शाम मुहूर्त ट्रेडिंग साथ ही विशेष पूजा भी होगी। मुहूर्त ट्रेडिंग शाम सवा छ: बजे से साढ़े सात बजे के बीच होगी. इस मौके पर दिन भर होने वाली सामान्य ट्रेडिंग नहीं होगी।
 
त्रिपुरा के अखौरा बॉर्डर पर बीएसएफ जवानों ने बांग्लादेश के बॉर्डर गार्ड्स को दीवाली के मौके पर मिठाइयां बांटी। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी दुनियाभर के हिंदू, जैन, सिख और बौद्ध समुदाय के लोगों को दीवाली की बधाई दी है। (भाषा)