गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Cyclone fani : Bhuvneshwar and Kolkata airport closed
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 3 मई 2019 (10:34 IST)

3 राज्यों में फानी की दहशत, भुवनेश्वर-कोलकाता एयरपोर्ट भी बंद

3 राज्यों में फानी की दहशत, भुवनेश्वर-कोलकाता एयरपोर्ट भी बंद - Cyclone fani : Bhuvneshwar and Kolkata airport closed
नई दिल्ली। प्रचंड चक्रवाती तूफान फानी शुक्रवार सुबह ओडिशा के गोपालपुर तट पर टकरा गया। तूफान की वजह से उड़िसा, पश्चिम बंगाल और आंध्रप्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। इन 3 राज्यों में 11 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। सुरक्षा की दृष्‍टि से भुवनेश्वर-कोलकाता एयरपोर्ट भी बंद कर दिए गए हैं। सेना, नौसेना, एनडीआरएफ समेत सभी राहत और बचाव एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं।
 
ओडिशा के भुवनेश्वर एयरपोर्ट को आधी रात और पश्चिम बंगाल के कोलकाता एयरपोर्ट को रात साढ़े नौ बजे से बंद कर दिया गया है। भुवनेश्वर एयरपोर्ट 24 घंटे तक बंद रहेगा, जबकि कोलकाता एयरपोर्ट शुक्रवार शाम 6 बजे तक बंद रहेगा। एयर ट्रैफिक कंट्रोल के क्लियरेंस मिलने के बाद ही भुवनेश्वर और कोलकाता एयरपोर्ट से विभानों की आवाजाही शुरू होगी।
 
इस बीच इंडिगो एयरलाइंस ने भी बयान जारी कर कहा कि दक्षिण भारत में फानी तूफान के खतरे के चलते भुवनेश्वर से इंडिगो के विमानों की उड़ानें तीन मई तक बंद रहेंगी। इसके बाद यात्रियों को अगली फ्लाइट में एडजस्ट किया जाएगा। इसके लिए यात्रियों से कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाएगा। साथ ही फ्लाइट का टिकट कैंसिल करने की फीस भी नहीं ली जाएगी।
चित्र सौजन्य : ट्विटर