गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Cruelty to animals
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 26 अगस्त 2016 (09:33 IST)

टीवी पर पशुओं के प्रति क्रूरता दिखाने पर रोक

टीवी पर पशुओं के प्रति क्रूरता दिखाने पर रोक - Cruelty to animals
नई दिल्ली। प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन के दौरान पशुओं को क्रूरता से बचाने के लिए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने टीवी पर विज्ञापनों एवं कार्यक्रमों में उनके प्रति क्रूरता दिखाने पर पाबंदी लगा दी है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, 'हमने मौजूदा नियमों में कुछ बदलाव किए हैं जो टीवी पर विज्ञापनों एवं कार्यक्रमों में पशुओं के प्रति क्रूरता दिखाने पर पाबंदी लगाते हैं।' इस फैसले की तारीफ करते हुए ‘ह्यूमेन सोसाइटी इंटरनेशनल (एचएसआई) - इंडिया’ नाम के संगठन ने लोगों से अपील की कि वे पशुओं के प्रति किसी भी तरह की क्रूरता और उन्हें अवैध तरीके से दिखाने की शिकायत करें।
 
संस्था ने एक बयान में कहा, 'मंत्रालय की अधिसूचना, जो केबल टेलीविजन नेटवर्क नियम-1994 को संशोधित करती है, एचएसआई-इंडिया और पीपुल फॉर एनीमल्स के लगातार चलाए गए अभियान का पालन करती है। एचएसआई-इंडिया लोगों को प्रोत्साहित करती है कि वे पशुओं के प्रति किसी भी तरह की क्रूरता और उन्हें अवैध तरीके से दिखाने की शिकायत करें।' (भाषा)