शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Coronavirus : MEIL donated 2 caror to Maharashtra CM relief fund
Written By
Last Updated : मंगलवार, 7 अप्रैल 2020 (19:04 IST)

कोरोना संकट में राज्य सरकारों की मदद के लिए आगे आई इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी MEIL

महाराष्ट्र सीएम राहत कोष में दिए 2 करोड़

कोरोना संकट में राज्य सरकारों की मदद के लिए आगे आई इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी MEIL - Coronavirus : MEIL donated 2 caror to Maharashtra CM relief fund
कोरोना महामारी से मुकाबले के लिए पूरा देश इस समय एकजुट नजर आ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपने-अपने स्तर पर लोगों और संगठनों बेसहारा और गरीब लोगों की मदद के लिए आगे आने की अपील की है। 

सरकार की इस अपील के बाद तमाम निजी संगठन और कंपनियां मदद के लिए आगे आ रहे है। इस कड़ी में देश की  इंफ्रास्ट्रक्चर की प्रमुख कंपनी मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एमईआईएल) भी राज्य सरकारों की मदद के लिए आगे आई है। 
 
एमईआईएल ने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ने के लिए महाराष्ट्र सरकार के मुख्यमंत्री सहायता राहत कोष में दो करोड़ रुपए की राशि दी है। एमईआईएल के प्रबंध निदेशक पीवी कृष्ण रेड्डी ने बैंक के माध्यम से दो करोड़ रुपए और इस संबंध में एक पत्र महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को सौंपा है। 
 
कंपनी के निदेशक पीवी कृष्ण रेड्डी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में कहा कि महाराष्ट्र इस समय कोरोना की चुनौती से जूझ रहा है। उन्होंने संकट के समय राज्य सरकार ने कोरोना से मुकाबले के साथ-साथ आम लोगों की मदद में जिस तरह आगे आई है वह काफी प्रशंसनीय है। उन्होंने अपने पत्र में उम्मीद जताई है कि सरकार के लगातार तमाम प्रयासों के बाद जल्द ही राज्य में कोरोना पर काबू पा लिया जाएगा।  
 
एमईआईएल इससे पहले तेलंगाना, आंध्रप्रदेश,कर्नाटक, ओडिशा सरकार को अपनी मदद दे चुकी है। इंफास्ट्रक्चर क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एमईआईएल संकट के समय अपने सामाजिक दायित्व को पूरा कर रही है। 
 
ये भी पढ़ें
Lockdown : इंटरनेट बैंकिंग में सावधानी, इन 7 बातों का जरूर रखें ध्यान