बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. congress candidate not to contest election against Mamata Banerjee
Written By
Last Updated : बुधवार, 8 सितम्बर 2021 (08:12 IST)

कांग्रेस का यू-टर्न, भवानीपुर उपचुनाव में ममता बनर्जी के खिलाफ नहीं उतारेगी उम्मीदवार

कांग्रेस का यू-टर्न, भवानीपुर उपचुनाव में ममता बनर्जी के खिलाफ नहीं उतारेगी उम्मीदवार - congress candidate not to contest election against Mamata Banerjee
कोलकाता। भवानीपुर उपचुनाव में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ अपना उम्मीदवार उतारने का वादा करने के एक दिन बाद कांग्रेस ने मंगलवार को अपने रुख पर यू-टर्न ले लिया। पार्टी अब तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो के खिलाफ किसी को खड़ा नहीं करेगी।
 
राज्य कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि एआईसीसी के निर्देश के अनुसार, कांग्रेस 30 सितंबर को होने वाले उपचुनाव से पहले न तो बनर्जी के खिलाफ कोई उम्मीदवार उतारेगी और न ही उनके खिलाफ प्रचार करेगी।
 
इससे पहले चौधरी ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा था कि कांग्रेस भबनीपुर में बनर्जी के खिलाफ उम्मीदवार उतारेगी, उनका दावा था कि पीसीसी के अधिकांश सदस्य इस तरह के फैसले के पक्ष में हैं।
 
एआईसीसी के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए, माकपा नेता सुजान चक्रवर्ती ने कहा कि हम एक उम्मीदवार को मैदान में उतारेंगे क्योंकि टीएमसी और भाजपा के खिलाफ एक विकल्प की जरूरत है। हम कांग्रेस को अपना फैसला बदलने के लिए नहीं कह सकते।

इस बीच पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने साफ कहा कि भवानीपुर में शुभेंदु अधिकारी ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी ने अभी अपना उम्मीदवार तय नहीं किया है।
ये भी पढ़ें
इंडोनेशिया में जेल में आग से 41 कैदियों की मौत, इन बड़ी खबरों पर आज सबकी नजर..