शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. CM Shivraj says, PM Modi is god for farmers
Written By
Last Modified: गुरुवार, 24 सितम्बर 2020 (10:36 IST)

सीएम शिवराज ने पीएम मोदी को बताया किसानों का भगवान, कहा-डबल होगी अन्नदाताओं की आय

सीएम शिवराज ने पीएम मोदी को बताया किसानों का भगवान, कहा-डबल होगी अन्नदाताओं की आय - CM Shivraj says, PM Modi is god for farmers
इंदौर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को किसानों का भगवान बताया और कहा कि संसद से पारित कृषि सुधार संबंधी विधेयकों से अन्नदाताओं की आय दोगुनी होगी।
 
चौहान ने इन विधेयकों के विरोध में उतरे विपक्षी दलों को "किसानद्रोही" करार दिया और आरोप लगाया कि वे बिचौलियों की पैरवी कर रहे हैं।
 
चौहान ने कहा कि दूरदृष्टि से फैसले करने वाले प्रधानमंत्री किसानों के भगवान हैं। कृषि सुधारों से संबंधित तीनों विधेयक किसानों के लिए वरदान हैं जिनसे किसानों की आय दोगुनी होगी।
 
उन्होंने कहा कि इन विधेयकों का विरोध कर रहे विपक्षी दल अन्नदाताओं के शुभचिंतक नहीं, बल्कि किसानद्रोही हैं। वे किसानों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन उनकी ये कोशिशें सफल नहीं होने दी जाएंगी।
 
विपक्षी दलों पर हमला जारी रखते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर कोई निर्यातक अच्छे दाम देकर सीधे किसानों से गेहूं और धान खरीदता है, तो किसी बिचौलिये की जरूरत क्या है? (भाषा)
ये भी पढ़ें
रिया चक्रवर्ती का आरोप, NCB पूछताछ में नहीं थी महिला अधिकारी, बिगड़ सकता है मानसिक संतुलन