बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. clean trains
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 4 जनवरी 2015 (13:03 IST)

स्वच्छ रहेंगी ट्रेनें, जल्द होगा यह नया प्रयोग...

स्वच्छ रहेंगी ट्रेनें, जल्द होगा यह नया प्रयोग... - clean trains
नई दिल्ली। ट्रेनों में जल्द ही एनआईडी द्वारा डिजाइन किया गया इस्तेमाल के अनुकूल कूड़ेदान सभी कोचों में लगाया जाएगा, क्योंकि रेलवे 'स्वच्छ भारत अभियान' के तहत अपने परिसरों को साफ रखने के लिए कोशिशों में जुटा है।
 
वातानुकूलित और कुछ गैरवातानुकूलित स्लीपर कोचों को छोड़कर अधिकतर कोचों में फिलहाल कूड़ेदान नहीं है जिससे चलती ट्रेनों में कचरा फेंकने में दिक्कत आती है।
 
रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमने एनआईडी से इस्तेमालकर्ता के अनुकूल कूड़ेदान डिजाइन करने को कहा है और इसकी क्षमता भी मौजूदा कूड़ेदान से ज्यादा होनी चाहिए। एनआईडी आसान पहुंच के लिए इन बेहतर कूड़ेदान को रखे जाने वाली जगहों पर भी सुझाव देगा।
 
यह कदम ऐसे वक्त उठाया गया है, जब पिछले साल 2 नवंबर को आकाशवाणी पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घोषणा की थी कि रेल कोचों में समुचित कूड़ेदान होने चाहिए।
 
अधिकारी ने कहा कि यह देखा गया है कि मौजूदा कूड़ेदानों में कोच के हिसाब से कूड़ा संग्रह के लिए जगह पर्याप्त नहीं है इसलिए एनआईडी से यह बात ध्यान में रखते हुए ही कूड़ेदान का डिजाइन बेहतर बनाने को कहा गया है।
 
सभी निर्माण इकाइयों और जोनल रेलवे से सभी नवनिर्मित कोचों में बढ़ी हुई क्षमता वाला कूड़ेदान लगाने को कहा गया है। (भाषा)