शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Chandra Babu Naidu to give cars to brahmins
Written By
Last Modified: हैदराबाद , शुक्रवार, 4 जनवरी 2019 (15:42 IST)

चंद्रबाबू नायडू का बड़ा चुनावी दांव, बेरोजगार ब्राह्मणों को देंगे कार

चंद्रबाबू नायडू का बड़ा चुनावी दांव, बेरोजगार ब्राह्मणों को देंगे कार - Chandra Babu Naidu to give cars to brahmins
हैदराबाद। आंध्रप्रदेश के मुख्‍यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने स्व-रोजगार कार्यक्रम के तहत बेरोजगार ब्राह्मण युवाओं को स्विफ्ट डिजायर टूर कार देने का फैसला लिया है। नायडू आज अमरावती में अपने कैंप कार्यालय से बेरोजगार ब्राह्मण युवाओं के लिए 30 स्विफ्ट डिजायर कारों को हरी झंडी दिखाएंगे।
 
इस योजना के तरह ब्राह्मण कल्याण निगम सब्सिडी के रूप में अधिकतम 2 लाख रुपए देगा, वहीं लाभार्थी को कार की लागत का 10 प्रतिशत अपनी ओर से देना होगा। बाकी राशि एपी ब्राह्मण सहकारी क्रेडिट सोसाइटी द्वारा मासिक किस्तों में देय ऋण के रूप में दी जाएगी।
 
पहले चरण में निगम ने 50 कारों को मंजूरी दी है। नायडू सरकार ने 1 जनवरी को एक श्वेत पत्र जारी कर राज्य के प्रत्येक परिवार को मुफ्त स्मार्टफोन देने की घोषणा की थी। इस साल होने वाले लोकसभा और राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करने के लिए पार्टियां कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं। ऐसे में नायडू का यह दांव विपक्षी पार्टियों को महंगा पड़ सकता है।