शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. CBSE declared result of 10th class supplementary examination
Written By
Last Updated : सोमवार, 12 अक्टूबर 2020 (16:06 IST)

CBSE ने घोषित किया 10वीं कक्षा की पूरक परीक्षा का परिणाम, 56 प्रतिशत से अधिक छात्र उत्तीर्ण

CBSE ने घोषित किया 10वीं कक्षा की पूरक परीक्षा का परिणाम, 56 प्रतिशत से अधिक छात्र उत्तीर्ण - CBSE declared result of 10th class supplementary examination
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं कक्षा की पूरक परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया जिसमें 56 प्रतिशत से अधिक छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। बोर्ड के एक वरिष्ठ ने बताया कि परीक्षा देने वाले छात्रों में से 82,903 छात्र-छात्रा उत्तीर्ण हुए हैं। इस तरह 56.55 प्रतिशत छात्रों ने पूरक परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।
 
सीबीएसई ने पिछले सप्ताह 12वीं कक्षा की पूरक परीक्षा का परिणाम घोषित किया था जिसमें 59.43 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए थे। 10वीं और 12वीं कक्षा की पूरक परीक्षाएं कोविड-19 महामारी के बीच देशभर में 1,268 केंद्रों पर 22 सितंबर से शुरू हुई थीं।
 
सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के उन छात्रों को भी पुन: परीक्षा देने का विकल्प दिया था, जो कोविड-19 के चलते परीक्षाएं रद्द होने के बाद वैकल्पिक आकलन योजना के आधार पर मिले अपने अंकों से असंतुष्ट थे। हालांकि 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को प्रदर्शन में सुधार का इस तरह का कोई विकल्प नहीं मिला। (भाषा)
ये भी पढ़ें
LAC : लद्दाख में फिर बढ़ा तनाव, चीन ने तैनात की अतिरिक्त ब्रिगेड